रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

Homeहिंदीपानीपत का बताकर गलत दावे के साथ शेयर हुआ करनाल का वीडियो

पानीपत का बताकर गलत दावे के साथ शेयर हुआ करनाल का वीडियो

Claim

हरियाणा के पानीपत में दबंगों ने वाल्मीकि समाज के लोगों पर हमला कर महिलाओं को जमकर पीटा।

Verification

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो जिसमें दावा किया जा रहा है कि “हरियाणा के पानीपत में वाल्मीकि समाज के लोगों पर हमला हुआ है जहां पर कुछ लोगों ने महिलाओं को भगा-भगा कर मारा, कई महिलाओं के स्तन और पैरों पर मार मारकर नीला कर दिया। इस वीडियो में आपको नज़र आ रहा होगा कि कुछ लोग लाठी और डंडों से महिलाओं और एक बुजुर्ग को पीट रहे हैं। ट्विटर पर वायरल हो रहे वीडियो को जब हमने खंगाला तो हमें पंजाब केसरी का लेख मिला जिसमें वायरल वीडियो पर किए गए दावे की सही जानकारी थी।

पंजाब केसरी के लेख की मदद से हमें पता लगा कि वायरल वीडियो हरियाणा के पानीपत की नहीं बल्कि करनाल का है।

आपको बता दें कि यह पूरा मामला करनाल के शेखपुरा सुहाना गांव का है जहां पर जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस पूरे विवाद में परिवार की महिलाओं और बुजुर्गों को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी बलजीत ने बताया कि ज़मीन से मिट्टी उठाने को लेकर यह पूरा विवाद हुआ था। जिसमें एक पक्ष का कहना है कि हम उन्हें रोकने गए लेकिन वह नहीं रूके जिसके बाद बात लाठी-डंडों पर आ गई। 

हमारी पड़ताल ने इस खबर को गलत पाया क्योंकि ट्विटर पर सही वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Tools Used

  • InVID
  • Twitter Advanced Search
  • Google Reverse Image

Result: Misleading

Most Popular