Authors
Claim
शाहीन बाग में सलमा का बुरखा पहनकर बलमा भी पहुंच रहे हैं, आखिर बिरयानी और 500 रूपए का सवाल है
Verification
दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले एक महीने से भी ज़्यादा समय से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में धरना प्रदर्शन जारी है। कुछ लोगों द्वारा आरोप लगाया गया था कि शाहीनबाग में महिलाएं पैसे लेकर धरना कर रही हैं। इस वायरल दावे से संबंधित सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में एक शख्स बुर्का पहने हुए नज़र आ रहा है।
देखा जा सकता है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और ट्विटर पर वायरल तस्वीर को कई यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है।
शाहीन बाग मे सलमा का बुरखा पहनकर बलमा भी पहुंच रहे है, बिरयानी और 500 का सवाल है!भइ pic.twitter.com/7qx0av75sZ
— Dकंगना फैन हिन्दू (@Nationalist_Dee) January 18, 2020
शाहीन बाग मे सलमा का बुरखा पहनकर बलमा भी पहुंच रहे है, बिरयानी और 500 का सवाल है!भइ @NAME_is_AK pic.twitter.com/XpkQSccMsI
— मोटा भाई (@NAME_is_AK) January 19, 2020
कुछ टूल्स और कीवर्ड्स की मदद से हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें NDTV, Deccan Herald और Pakistan Defence के लेख मिले। लेख से हमने जाना कि श्रीनगर में बुर्का पहने हुए कुछ आतंकवादियों ने एक बाज़ार में गोलियां चलायीं थी। श्रीनगर से 35 किलोमीटर दूर पुलिस दल से सामना होने पर पुलवामा के एक व्यस्त बाज़ार में गोलियां चलायीं गईं थी। उस दौरान पुलिस ने महिला के वेश में बुर्का पहने हुए संदिग्ध आतंकवादियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन उसके सहयोगी भाग निकले थे। पड़ताल में हमने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को 16 अक्टूबर, 2015 का पाया है।
हमारी पड़ताल में हमने पाया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीर का शाहीनबाग धरना प्रदर्शन से कोई ताल्लुक नहीं है। 5 साल पहले श्रीनगर में महिला के वेश में बुर्का पहने पकड़े गए आतंकवादी की तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Tools Used
- Reverse Image Search
- Google Search
Result: False
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)