रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

Homeहिंदीभगोड़े नीरव मोदी के साथ बीजेपी सांसद पूनम महाजन की पुरानी तस्वीर...

भगोड़े नीरव मोदी के साथ बीजेपी सांसद पूनम महाजन की पुरानी तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल

Claim

ब्रिटेन में नीरव मोदी के साथ हैं बीजेपी की दुलारी पूनम महाजन। यह तस्वीर हाल ही की है। भगोड़ा घोषित नीरव मोदी के साथ पूनम महाजन की यह तस्वीर इस बात का सबूत है कि बड़े भाजपाइयों को हिस्सा मिला हुआ है। मोदी जी आपको कितना मिला?

Verification:

पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की एक तस्वीर ट्विटर पर आजकल तेजी से शेयर हो रही है। तस्वीर में नीरव मोदी, बीजेपी सांसद पूनम महाजन और कुछ अन्य लोग नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ब्रिटेन में नीरव मोदी के साथ हैं बीजेपी की दुलारी पूनम महाजन। यह तस्वीर हाल ही की है। भगोड़ा घोषित नीरव मोदी के साथ पूनम महाजन की यह तस्वीर इस बात का सबूत है कि बड़े भाजपाइयों को हिस्सा मिला हुआ है।

इस सन्देश को ट्विटर पर कई यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

नीरव मोदी की वायरल तस्वीर को जब हमने खंगाला तो हमें जनसत्ता और लोकसत्ता का लेख मिला। लेख से हमने जाना कि वायरल तस्वीर एक साल पुरानी यानि फरवरी 2018 की है।

हमारी पड़ताल ने वायरल तस्वीर को 1 साल पुराना पाया है। पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और बीजेपी सांसद पूनम महाजन की पुरानी तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ साझा किया गया है।

Tools Used:

  • Google Reverse Image Search
  • Google Keywords Search

Result: Misleading

Most Popular