Authors
संसद में नागरिकता संशोधन अधिनियम के पारित होते ही पूरे देश में इस अधिनियम के विरुद्ध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी हुआ जिसका असर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला, बीते सप्ताह में किन भ्रामक खबरों ने सुर्खियाँ बटोरी, नीचे देखिये उनका संक्षिप्त विवरण।
दिल्ली पुलिस ने ही लगाई प्रदर्शन के दौरान बसों में आग
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया कि दिल्ली पुलिस ने खुद बसों में आग लगाई और प्रदर्शनकारी छात्रों को गलत तरीके से दोषी बताने का काम किया। हालांकि Newschecker की छानबीन में ये साफ हो गया कि जिस वीडियो को वायरल कर पुलिस पर आरोप लगाए गए दरअसल उस वीडियो में पुलिस आग लगाने का नहीं बल्कि आग बुझाने का काम कर रही थी। जिसकी पुष्टि ख़बर कवर कर रहे NDTV के एक रिपोर्टर ने अपनी रिपोर्ट में भी की है।
AMU और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में लगे हिंदू विरोधी नारे
CAA को लेकर किए जा रहे प्रदर्शनों के दो वीडियो काफी चर्चा में रहे। इन्हें शेयर कर दावा किया गया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया यूनिवर्सिटी में हिंदू विरोधी नारे लगाए गए हैं। AMU के वीडियो में दावा किया गया कि छात्रों ने खुलेआम ये कहा कि ‘हिंदुओं की कब्र खुेदेगी’ जबकि वीडियो सुनने पर पता चलता है कि छात्रों ने ‘हिंदुत्व की कब्र खुदेगी’ के नारे लगाए थे। वहीं जामिया के बाहर छात्रों ने हिंदुओं से आज़ादी के नारे लगाए। जामिया के एक छात्र से हमने जब बात कि तो पता चला कि यहां छात्र अलग-अलग तरह के नारे लगा रहे थे कोई हिंदुत्व से आज़ादी कह रहा था तो कोई हिंदुओं से आज़ादी।
यूएस के डिटेंशन कैंप की तस्वीरें असम की बता कर सोशल मीडिया पर हुई वायरल
इस तरह के हालात मे रहना आप को मंजूर हे तो फिर आप का चुप रहना लाज़्मी हे..
असम के डीटेंशन सेंटर की एक तस्वीर..!https://twitter.com/hashtag/Jamia?src=hash&ref_src=twsrc^tfw“>#Jamia https://twitter.com/hashtag/CABProtests?src=hash&ref_src=twsrc^tfw“>#CABProtests https://twitter.com/hashtag/StandWithJamia?src=hash&ref_src=twsrc^tfw“>#StandWithJamia https://twitter.com/hashtag/CAB_नहीं_चलेगा?src=hash&ref_src=twsrc^tfw“>#CAB_नहीं_चलेगा https://t.co/eyiJf9nh9N“>pic.twitter.com/eyiJf9nh9N
— Salman Shaikh سلمان شیخِ (@SalmanS22496764)
इस तरह के हालात मे रहना आप को मंजूर हे तो फिर आप का चुप रहना लाज़्मी हे..
असम के डीटेंशन सेंटर की एक तस्वीर..!#Jamia #CABProtests #StandWithJamia #CAB_नहीं_चलेगा pic.twitter.com/eyiJf9nh9N— Salman Shaikh👑 سلمان شیخِ (@SalmanS22496764) December 15, 2019
“>December 15, 2019
देश में CAA लागू होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों का जैसे जमावड़ा लग गया, ट्विटर पर दो तस्वीरें खूब वायरल हुईं, जिन्हें ये बताकर पोस्ट किया गया कि असम के जो लोग NRC में शामिल नहीं हो पाए हैं उन्हें ऐसे कीड़े–मकौड़े के समान डिटेंशन कैंप में रखा जा रहा है। बता दें कि elitiempo.com और The washington post नामक वेबसाइट पर प्रकाशित लेख के मुताबिक ये तस्वीरें la romana और अमेरिका की है।
क्या NRC का विरोध जताने के लिए असम में लोगों ने डिप्टी सीएम का घर जलाया ?
फेसबुक पर एक पोस्ट में कुछ हुड़दंगियों का वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि CAA और NRC के विरोध में अरुणाचल प्रदेश में लोगों ने डिप्टी सीएम के घर को आग लगा दी है। वहीं ANI द्वारा किये गए ट्वीट के मुताबिक यह घटना फरवरी 2019 की है जहां आदिवासी लोग इटानगर में ‘स्थायी निवास प्रमाण पत्र‘ का विरोध करने के लिए अरुणाचल प्रदेश की डिप्टी सीएम के घर में घुस आए थे।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc^tfw“>#WATCH Permanent residence certificate row: Violence broke out in Itanagar during protests against state’s decision to grant permanent resident certificates to non-https://twitter.com/hashtag/ArunachalPradesh?src=hash&ref_src=twsrc^tfw“>#ArunachalPradesh Scheduled Tribes of Namsai & Chanaglang; Deputy CM Chowna Mein’s private house also vandalised. https://t.co/FrcmqWbL8c“>pic.twitter.com/FrcmqWbL8c
— ANI (@ANI)
#WATCH Permanent residence certificate row: Violence broke out in Itanagar during protests against state’s decision to grant permanent resident certificates to non-#ArunachalPradesh Scheduled Tribes of Namsai & Chanaglang; Deputy CM Chowna Mein's private house also vandalised. pic.twitter.com/FrcmqWbL8c
— ANI (@ANI) February 24, 2019
“>February 24, 2019
ट्विटर में CAA पर राहुल गांधी द्वारा किये गए एक ट्वीट से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर किया वायरल
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी द्वारा किया एक ट्वीट वायरल हुआ जिसे ये बता कर शेयर किया गया कि राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि “नागरिकता बिल पास करा कर बीजेपी हिंदू राष्ट्र के एजेंडे पर चल रही है हमारे पूर्वजों का एजेंडा हमेशा से इस्लामिक कंट्री पर रहा है इसलिए हमने 2 इस्लामिक कंट्री बनाए पाकिस्तान और बांग्लादेश अब हम भारत को हिंदू राष्ट्र बनते नहीं देख सकते“ जबकि ABP की वेबसाइट पर प्रसारित हुए वीडियो के मुताबिक राहुल गाँधी ने ट्वीट कर बोला है कि – CAB भारतीय संविधान पर हमला है, जो भी इसके समर्थन में है वो हमारे देश की नींव को बर्बाद करने और उस पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं।
CAA के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को ABVP कार्यकर्ता भरत शर्मा ने पुलिस के साथ मिलकर पीटा
Look at this photo and u will come to know who r behind the violence https://twitter.com/hashtag/BlackDay?src=hash&ref_src=twsrc^tfw“>#BlackDay https://twitter.com/hashtag/StudentsProtest?src=hash&ref_src=twsrc^tfw“>#StudentsProtest https://t.co/rh5zqhXKZ1“>pic.twitter.com/rh5zqhXKZ1
— Dr.Jitendra Awhad (@Awhadspeaks)
Look at this photo and u will come to know who r behind the violence #BlackDay #StudentsProtest pic.twitter.com/rh5zqhXKZ1
— Dr.Jitendra Awhad (@Awhadspeaks) December 16, 2019
“>December 16, 2019
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर ये दावा किया गया कि RSS कार्यकर्ता ‘भरत शर्मा‘ ने पुलिस के जवानों के साथ मिल कर जामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर लाठियां बरसाई थी। लेकिन इस तस्वीर पर दिल्ली साउथ–ईस्ट DCP ने सफाई देते हुए बताया कि वायरल तस्वीर में पुलिस की जैकेट, हेलमेट और लाठी के साथ दिखने वाला व्यक्ति दिल्ली कॉन्स्टबल अरविन्द कुमार है न कि RSS कार्यकर्ता ‘भरत शर्मा‘।
Chinmoy Biswal, DCP South East,Delhi: We held meeting with locals and listened to their perspective as a confidence building measure. We appealed to them to maintain law & order, and not pay heed to rumours. https://t.co/jufuLIQ6LH“>https://t.co/jufuLIQ6LH https://t.co/q6rqIAa2YG“>pic.twitter.com/q6rqIAa2YG
— ANI (@ANI)
Chinmoy Biswal, DCP South East,Delhi: We held meeting with locals and listened to their perspective as a confidence building measure. We appealed to them to maintain law & order, and not pay heed to rumours. https://t.co/jufuLIQ6LH pic.twitter.com/q6rqIAa2YG
— ANI (@ANI) December 17, 2019
“>December 17, 2019
फेक ख़बरों और तस्वीरों को पहचानना बेहद आसान है, जरूरत है तो बस थोड़ा-सा जागरुक रहने की। फेक न्यूज से लड़ने के लिए हमारा साथ दें। Newschecker सोशल मीडिया पर भी मौजूद हैं, फेक न्यूज़ से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हमें टैग करें।
फेसबुक के लिए: Newschecker @Facebook
ट्विटर के लिए: Newschecker @Twitter