सोमवार, दिसम्बर 23, 2024
सोमवार, दिसम्बर 23, 2024

HomeFact Checkबिहार में हुई घटना का वीडियो बांग्लादेश के हिंदू परिवार पर बर्बरता...

बिहार में हुई घटना का वीडियो बांग्लादेश के हिंदू परिवार पर बर्बरता के झूठे सांप्रदायिक दावे के साथ किया जा रहा शेयर

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Claim
यह वीडियो बांग्लादेश का है जहाँ मुस्लिमों ने एक हिंदू परिवार के साथ बर्बरतापूर्ण हिंसा की है।

Fact
यह दावा फ़र्ज़ी है। वायरल वीडियो बिहार के पूर्णिया का है, जहां एक महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने तीन बच्चों की हत्या कर आत्महत्या कर ली थी।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की ख़बरों के बीच सोशल मीडिया पर एक महिला और तीन बच्चों का विचलित करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो बांग्लादेश के गिरिपुर का है जहाँ मुस्लिमों ने हिन्दू परिवार पर हमला कर एक माँ और तीन बच्चों की हत्या कर दी है। हालाँकि जांच में हमने पाया कि यह वीडियो बांग्लादेश का नहीं बल्कि बिहार के पूर्णिया में हुई घटना का है। पूर्णिया में हुई इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं था। वहाँ एक महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने तीन बच्चों की हत्या कर आत्महत्या कर ली थी।

11 दिसंबर 2024 को किये गए फेसबुक पोस्ट (आर्काइव) में 18 सेकंड का एक विचलित करने वाला वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में तीन बच्चे और एक महिला मृत अवस्था में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए यूज़र ने कैप्शन में लिखा है कि “#बांग्लादेश में हिंदुओं पर एक और भयानक और वीभत्स कृत्य की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है गिरिपुर में जमात के इस्लामवादियों ने हिंदू घरों पर हमला किया, रेप और बर्बरता की एक मां और 3 बच्चों को बुरी तरह घायल किया !!” ऐसे अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ और यहाँ भी देखें।

यह वीडियो बांग्लादेश का है जहाँ मुस्लिमों ने एक हिंदू परिवार के साथ बर्बरतापूर्ण हिंसा की है।
Courtesy: fb/@Sajay Singh Rajawat

पढ़ें: क्या अतुल सुभाष के बाद एक और आत्महत्या का प्रयास कर रहे व्यक्ति का वीडियो आया सामने? वायरल दावे का यहाँ जानें सच

Fact Check/Verification

दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसा ही एक वीडियो 7 नवंबर 2024 को सिटी हलचल न्यूज़ नामक एक यूट्यूब चैनल पर नजर आया। यहाँ वीडियो में नजर आ रही घटना को बिहार के पूर्णिया जिले के रौटा इलाके की बताया गया है। साथ ही बताया गया है कि वहाँ एक महिला ने अपने पति से झगड़े के बाद अपने तीन बच्चों की हत्या कर आत्महत्या कर ली थी।

Youtube/ City Halchal News

जांच में आगे संबंधित की-वर्ड सर्च करने पर यह वीडियो हमें 6 नवंबर, 2024 को खबर सीमांचल नामक एक स्थानीय समाचार आउटलेट के एक्स हैंडल से किये गए पोस्ट (आर्काइव) में नजर आया। यहाँ भी इस वीडियो में नजर आ रही घटना को बिहार के पूर्णिया की बताया है। यहाँ बताया गया है कि कुमार शर्मा की पत्नी बबीता कुमारी का शव उसके दो बेटों और एक बेटी के साथ फंदे से लटका मिला था।

X/Khabar Seemanchal

जांच में हमने पाया कि TV9 भारतवर्ष और जागरण ने भी इस घटना पर खबरें प्रकाशित की थी। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 26 वर्षीय मृतक महिला का नाम बबीता था और तीन बच्चों के नाम रिया कुमारी (8), सूरज कुमार (6) और सुजीत कुमार (3) थे। मृतका का पति रवि कुमार शर्मा गुजरात में काम करता था। वह 30 अक्टूबर को गांव की एक पूजा में शामिल होने के लिए घर लौटा था। घटना वाले दिन यानी 5 नवंबर को वह मंदिर गया था। जब रवि कुमार शर्मा मंदिर से घर लौटा तो उसकी पत्नी ने आवाज लगाने के बावजूद दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद उसने पड़ोसियों से दरवाजा तोड़ने के लिए मदद मांगी। कमरे में प्रवेश करने पर उसने पाया कि बबीता और उसके तीन बच्चे मृत पड़े थे।

TV9 Bharatvarsh

Jagran

न्यूज़चेकर ने वायरल दावे की पुष्टि के लिए स्थानीय पत्रकार जसन जावेद से संपर्क किया। उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि वायरल वीडियो बिहार का है और यह घटना पारिवारिक विवाद से जुड़ी हुई है।

जांच में आगे न्यूज़चेकर ने रौटा पुलिस स्टेशन के एसएचओ ज्ञान रंजन से भी संपर्क किया। फ़ोन पर हुई बातचीत में उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि वीडियो पूर्णिया के रौटा का ही है जहाँ पारिवारिक परेशानियों के कारण महिला और उसके तीन बच्चों ने आत्महत्या कर ली थी।

पढ़ें: अतुल सुभाष आत्महत्या मामला: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया की नहीं है

Conclusion

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल वीडियो बिहार का है जिसे बांग्लादेश में हिंदू परिवार पर मुस्लिमों द्वारा हमले और हत्या के दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Result: False

Sources
Report by City Halchal News, Dated November 7, 2024
Report by TV9 Hindi, Dated November 7, 2024
Report by Jagran, Dated November 7, 2024
Telephonic conversation with Gayan Ranjan, SHO, Rauta Police Station

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Most Popular