बुधवार, दिसम्बर 25, 2024
बुधवार, दिसम्बर 25, 2024

HomeFact CheckFact Check: तेजस विमान के वर्टिकल टेक ऑफ का बताकर वायरल हुआ...

Fact Check: तेजस विमान के वर्टिकल टेक ऑफ का बताकर वायरल हुआ गेमिंग वीडियो

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
तेजस विमान के वर्टिकल टेक ऑफ का वीडियो।
Fact
यह गेमिंग वीडियो सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है।

सोशल मीडिया पर एक विमान के टेक ऑफ का वीडियो भारतीय लड़ाकू विमान तेजस का बताकर शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि तेजस विमान वर्टिकल टेक ऑफ कर रहा है। हालांकि जांच में हमने पाया कि यह सिमुलेशन वीडियो है, जिसे सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है।

6 अक्टूबर 2024 के एक फेसबुक पोस्ट (आर्काइव) में करीब तीन मिनट के वीडियो को शेयर किया गया है। वीडियो में एक लड़ाकू विमान वर्टिकल टेक ऑफ करता नजर आ रहा है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “चलते…चलते… तेजस लड़ाकू विमान – वर्टिकल टेक ऑफ, देखने लायक है। महान भारत देश का उत्पादन। जय हिंद जय माता दी”

ऐसे अन्य पोस्ट यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।

FB/@Ajay Mahtha

पढ़ें: Fact Check: भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता मिलने का दावा फर्जी

Fact Check/Verification

दावे की पड़ताल की शुरुआत में हमने वायरल क्लिप में नजर आ रहे विमान को गौर से देखा। इस दौरान हमें इस विमान पर तिरंगे और भारतीय वायुसेना का चिन्ह नजर नहीं आया। गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के सभी विमानों पर तिरंगे की तीन पट्टी और वायुसेना का चिन्ह बना होता है। अब हमने वायरल क्लिप में नजर आ रहे विमान की तुलना तेजस विमान की तस्वीर से की। इससे स्पष्ट हो गया कि वायरल क्लिप में नजर आ रहा विमान भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान तेजस नहीं है।

अब हमने वायरल क्लिप के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें हमें BAUS नाम के फेसबुक पेज पर नजर आया। 26 अगस्त 2024 को किये गए फेसबुक पोस्ट (आर्काइव) में एयरक्राफ्ट का नाम AV-88 Harrier fighter jet बताया गया है। कैप्शन में USA, Aviation, Military जैसे हैशटैग जोड़े गए हैं। जांच के दौरान यह क्लिप हमें BAUS के यूट्यूब चैनल पर 21 अगस्त 2024 को अपलोड किए वीडियो में भी नजर आया।

FB/@BAUS

11 लाख की फॉलोइंग वाले BAUS नामक फेसबुक पेज पर वायरल क्लिप जैसे सैंकड़ो वीडियो पोस्ट किये गए हैं। BAUS फेसबुक पेज के ‘इंट्रो’ में जानकारी दी गई है कि इस पेज की सभी वीडियो केवल मनोरंजन के लिए सिम्युलेटर गेम की मदद से बनाए गए हैं, ये वास्तविक नहीं हैं। ज्ञात हो सिमुलेशन गेम वीडियो कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से बनाए जाते हैं।

FB/@BAUS

पड़ताल में आगे हमने भारतीय सेना के फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर मेजर अभिषेक सिंह से इस विषय पर बात की। उन्होंने बताया, “वायरल क्लिप में नजर आ रहा विमान तेजस नहीं है। तेजस विमान वर्टिकल टेक-ऑफ और लैन्डिंग नहीं कर सकता है। भारत द्वारा बनाये गए किसी भी लड़ाकू विमान में वर्टिकल टेक-ऑफ और लैन्डिंग करने की क्षमता नहीं है।”

Conclusion

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो तेजस विमान का नहीं है।

Result: False

Sources
Facebook post by @BAUS on 26th August 2024.
Phonic conversation with Major Abhishek Singh.
Official website of Indian Air Force.

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular