देश में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर इस सप्ताह सोशल मीडिया पर कई फर्जी दावे तेजी से शेयर होते देखे गए। एक वीडियो को शेयर कर यूजर्स ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में आम जनता बीजेपी नेताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रही है। अमित शाह की जनसभा के एक वीडियो को बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की मौत से जोड़कर शेयर किया जाने लगा। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि अमित शाह ने यह खुद स्वीकार किया है कि मुख्तार अंसारी की मौत के पीछे सरकार का हाथ है। एक अखबार की कटिंग को शेयर करते हुए यूजर्स ने दावा किया कि आईआईटी की पढ़ाई के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बलात्कार के आरोप में जेल गए थे। हालांकि, हमारी पड़ताल में ये दावे फर्जी साबित हुए। इसी तरह कई अन्य मामलों पर वायरल हुए फर्जी दावों का सच इस रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है।

तेलंगाना में टीआरएस-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प का पुराना वीडियो यूपी का बताकर वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि उत्तर प्रदेश में आम लोगों ने भाजपाईयों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

मुख्तार अंसारी की मौत से जोड़कर वायरल हुआ अमित शाह का पांच साल पुराना वीडियो
बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद अमित शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो को शेयर कर कहा जाने लगा कि अमित शाह ने स्वीकार किया है कि मुख़्तार की मौत की जिम्मेदार सरकार है। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ। रिपोर्ट यहां पढ़ें।

क्या आईआईटी की पढ़ाई के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बलात्कार के आरोप में जेल गए थे?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि आई.आई.टी. खड़गपुर में पढ़ाई के दौरान अरविंद केजरीवाल बलात्कार के आरोप में जेल गए थे। हमारी जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

Fact Check: बांग्लादेश के एक इस्लामिक संगठन का एडिटेड लेटर पैड भ्रामक दावे के साथ वायरल
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि बांग्लादेश के एक इस्लामिक संगठन ने हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने के लिए मूल्य तय किए हैं। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ा जा सकता है।

पाकिस्तान में वृद्ध महिला की पिटाई का पुराना वीडियो झारखंड का बताकर वायरल
एक वीडियो को शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि दूसरा निकाह नहीं करने पर झारखंड की जेहरा नामक महिला की उसके परिवार वालों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z