Authors
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.
Claim
35 साल की मेहनत एक पल में तबाह हो गई।
Verification
ताश के पत्तों की तरह एक पल में ढहते इन मग का वीडियो कई बार आपके सामने आया होगा। 35 साल की मेहनत को यूं बर्बाद होता देख किसी को दुख हुआ तो कोई हंस पड़ा।
Oh No…
Video RT* @JimLeitrim pic.twitter.com/58kd92j3hm
— lovepower (@fun4laugh2) September 7, 2019
Boom Mic destroys everything in China Shop https://t.co/SNFjvSiI7G pic.twitter.com/vTKfe5Q4G3
— Vernon Systems Ltd (@VernonSys) August 24, 2018
Worst Nightmare of a sound guy: When your boom mic destroys an entire china shop.
(via @mittermayr)https://t.co/pqFvVfzKH3
— Christian Lendl (@dChris) August 24, 2018
2009 में इसे इंटरव्यू फेल के नाम से यूट्यूब पर अपलोड किया गया था।
2018 में ये वीडियो इस दावे के साथ फैलाया गया कि कैमरामैन की गलती की वजह से 35 साल की मेहनत चंद लम्हों में ख़त्म हो गई।
जबकि 2018 में Vimeo पर डाले गए इस वीडियो की मदद से पता चला कि ये कोई हादसा नहीं बल्कि एक विज्ञापन का वीडियो है जिसे 2008 में शूट किया गया था।
ये विज्ञापन Wimpy के Mug Collection के प्रमोशन के लिए बनाया गया था जिसे लोगों ने ख़ासा पसंद किया।
अगर आप इस वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो सबकुछ थोड़ा स्क्रिप्टिड लगेगा जैसे कैमरामैन द्वारा माइक को इस तरह खींचना की पंखा ही गिर जाए। सोचने वाली बात है कि क्या सीलिंग से लगा पंखा इतना कमजोर हो सकता है कि एक झटके में गिर कर नीचे आ जाए।
इस पूरे विज्ञापन को आप नीचे देख सकते हैं
Wimpy Mug Breakfast Promotion ‘The Mug Collector’ 2008 from Robert Rutherford on Vimeo.
क्या है Wimpy?
Wimpy एक मल्टीनेशनल चेन है जो पहले फास्ट फूड रेस्ट्रोरेंट्स के नाम से जानी जाती थी, इसका मुख्यालय जोहान्सबर्ग, साउथ अफ्रीका में है। इसकी शुरूआत 1934 में अमेरिका के शिकागो से हुई थी। 2007 में इसका स्वामित्व बदल दिया गया। 1954 में Wimpy यूनाइटेड किंगडम ‘Wimpy Bar’ के नाम से पहुंचा। दुनियाभर के देशों में Wimpy लगभग 1500 जगहों पर मौजूद है। साउथ अफ्रीका से पहले इसका मुख्यालय अमेरिका और ब्रिटेन में रह चुका है।
Tools Used
- InVID
- Google Reverse Image Search
Result- False
Authors
Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.