शुक्रवार, दिसम्बर 20, 2024
शुक्रवार, दिसम्बर 20, 2024

Homeहिंदीअमेरिकी लेखक ने 'यूक्रेन' विमान दुर्घटना को बताया आतंकी हमला, यहां पढ़ें वायरल...

अमेरिकी लेखक ने ‘यूक्रेन’ विमान दुर्घटना को बताया आतंकी हमला, यहां पढ़ें वायरल दावे का पूरा सच

Authors

A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.

Claim

ब्रेकिंग न्यूज़ : तेरहन हवाईअड्डे से उड़ान भरने के बाद ईरानी मिसाइल ने यूक्रेन विमान को मार गिराया।

 
Verification- 
ट्विटर पर एक अमेरिकी लेखक ने यूक्रेन विमान की खबरों को शेयर करते हुए ये बताया कि यह दुर्घटना एक आतंकी हमला है जहां हमला ईरान की मिसाइल द्वारा किया गया है।दावे को देखने के बाद हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। इस दौरान सबसे पहले हमें ट्विटर पर एक ट्वीट प्राप्त हुआ जहाँ पूरी घटना क्रम जा जिक्र था।
साथ ही ट्वीट में इस बात का भी जिक्र है कि एक विश्वसनीय समाचार एजेंसी(Reuters) ने बताया कि यह एक आतंकी हमला नहीं है। इसके बाद हमने Reuters पर इस खबर को खोजा।  जहाँ उसके द्वारा किया गया ट्वीट प्राप्त हुआ
ट्वीट में इस बात की जानकारी दी गयी है कि बुधवार को तेहरान हवाई  अड्डे से यूक्रेन विमान बोईंग 737 के उड़ान भरने के बाद से इंजन में कुछ खराबी आ गयी। जिसके बाद विमान में विस्फोट हो गया। इस दुर्घटना में 176 लोगों की मृत्यु हुई है। लेख में आगे यह भी बताया गया कि यूक्रेन एम्बेसी ने इस दुर्घटना पर बयान दिया है कि इंजन की असफलता के चलते यह घटना घटित हुई है न कि किसी आतंकी हमले के कारण।

Ukrainian airplane with 180 aboard crashes in Iran: Fars

DUBAI (Reuters) – A Boeing 737 belonging to Ukraine International Airlines has crashed due to technical problems after take-off from Iran’s Imam Khomeini airport with 180 passengers and crew aboard, the semi-official Fars news agency tweeted on Wednesday. There was no further information immediately available.

इसके उपरान्त उपरोक्त तथ्य की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और खोजा। इस दौरान CNN न्यूज़ की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ जहां इस मामले पर पूरी जानकारी दी गयी है। लेख में यह साफ़ उल्लेख दिया गया है कि यूक्रेन दूतावास ने आतंकी हमले वाली बात को सिरे से खारिज करते हुए इसे इंजन की असफलता बताया है।

Iran plane crash: Ukrainian plane crashes in Tehran – Live updates – CNN

By Jessie Yeung and Tara John, CNN Updated 1145 GMT (1945 HKT) January 8, 2020 Iran plane crash: A Kiev-bound Ukraine International Airlines Boeing 737 plane crashed after takeoff from Tehran on Wednesday, killing all 176 people on board.

इसके बाद घटना क्रम का वीडियो भी ‘The Telegraph’ की वेबसाइट पर प्रकाशित लेख में मिला।

Iran plane crash: Ukraine refuses to rule out Boeing 737 was shot down by missile near Tehran killing 176

Ukraine has refused to rule out that the plane that crashed in Iran and killed all 176 on board was struck by a missile. Ukraine’s foreign ministry confirmed that everyone aboard the Boeing 737-800 flown by Ukraine International Airlines was killed after it came down shortly after it departed from Imam Khomeini International Airport in the Iranian capital of Tehran.

(Update)
9 जनवरी को संयुक्त राष्ट्र ने यूक्रेनी विमान दुर्घटना को आतंकी हमले का शक जताते हुए जांच शुरू कर दिया है। अभी तक यह जांच का विषय है क्योंकि अबतक विमान पर किसी आतंकी हमले की पुष्टि नहीं की गई है। अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ईरान में यूक्रेनी बोइंग विमान दुर्घटना की जांच करेगा।
Tools Used 
Google Search
Twitter advanced Search
Result-Misleading 
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)

Authors

A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.

Nupendra Singh
A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.

Most Popular