Authors
Claim:
कश्मीर के 19 साल के बासित खान की उसके सहकर्मियों ने हत्या कर दी। बासित के पिता एक सेना के जवान थे, जिनकी 2 साल पहले मौत हो चुकी है। यह मुसलमानों द्वारा कश्मीरियों के खिलाफ पूरे देश में भाजपा द्वारा फैलाई जा रही नफरत का नतीजा है।
19 year old Basit Khan from Kashmir lynched to death in Rajasthan by his co- workers. Basit’s father was an army soldier, who has died 2 yrs back. This is the outcome of hate being spread by BJP across the nation against Muslims splly Kashmiris. My condolences to Basit’s family! pic.twitter.com/LWzEWyTKJi
— Salman Nizami (@SalmanNizami_) February 7, 2020
Verification:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सलमान निज़ामी नाम के यूज़र ने अपने आधिकारिक हैंडल से एक लड़के की तस्वीर शेयर की है। वायरल तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि कश्मीर के 19 साल के बासित खान की राजस्थान में उसके सहकर्मियों ने हत्या कर दी। बासित के पिता एक सेना के जवान थे, जिनकी 2 साल पहले मौत हो चुकी है। यह मुसलमानों द्वारा कश्मीरियों के खिलाफ पूरे देश में भाजपा द्वारा फैलाई जा रही नफरत का नतीजा है।
वायरल तस्वीर को ट्विटर पर 1000 यूजर्स द्वारा रिट्वीट किया गया है और 1900 लोगों ने इस तस्वीर को लाइक किया है।
देखा जा सकता है वायरल तस्वीर को ट्विटर पर कई यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
19 year old Basit Khan from Kashmir lynched to death in Rajasthan by his co- workers. Basit’s father was an army soldier, who has died 2 yrs back. This is the outcome of hate being spread by BJP across the nation against Muslims splly Kashmiris.
My condolences to Basit’s family! pic.twitter.com/BI00MHFu3Y
— Kamran (@CitizenKamran) February 7, 2020
19 year old Basit Khan from Kashmir lynched to death in Rajasthan by his co- workers. Basit’s father was an army soldier, who has died 2 yrs back. This is the outcome of hate being spread by BJP across the nation against Muslims splly Kashmiris. My condolences to Basit’s family! pic.twitter.com/DN1yWMvGtr
— AasifAryan (@AasifAryan2) February 7, 2020
कुछ टूल्स और कीवर्ड्स की मदद से हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वायरल हो रही तस्वीर को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें आज तक, दैनिक भास्कर और The Free Press Journal का लेख मिला। लेख पढ़ने के बाद हमने जाना कि राजस्थान के जयपुर में कश्मीरी युवक बासित की हत्या कर दी गई है। दरअसल जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का रहने वाले बासित का आपसी झगड़ा हुआ था। कश्मीरी युवक कैटरिंग का काम करता था और जिनके साथ वह काम करता था उनके साथ ही उसका झगड़ा हुआ था। घायल बासित को उसका दोस्त अस्पताल लेकर गया और वहां वह बेहोश हो गया था। डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग की बात कही और दूसरे दिन उसका ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर को पता लगा कि युवक के सिर पर चोट लगी है और इसके 24 घंटे के अंदर ही उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस के मुताबिक इस मामले में गुरूवार को FIR भी दर्ज हुई थी और इस पूरे मामले में 3 आरोपी हैं। पुलिस द्वारा 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो आरोपियों की शिनाख्त होनी अभी बाकी है।
17 साल के कश्मीरी युवक की जयपुर में पिटाई, अस्पताल में हुई मौत
आपसी लड़ाई में घायल हुआ युवक अस्पताल में ऑपरेशन के बाद मौत राजस्थान के जयपुर में कश्मीरी युवक की हत्या कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक, हरमाड़ा थाना इलाके में 5 फरवरी को झगड़ा हुआ था. इस दौरान हो गया बासित गंभीर रूप से घायल हुआ था.
ट्विटर खंगालने पर हमें Deccan Herald की पत्रकार Tabeenah Anjum का ट्विट मिला। जिसमें कश्मीरी युवक बासित की हत्या पर राजस्थान पुलिस द्वारा पूरे मामले की जानकारी दी गई है।
Rajasthan police rules out possibility of mob lynching behind the attack on Kashmiri youth Basit
“It’s a case of brawl between the two groups. There is no role of religion or region behind the attack”, ACP Ashok Gupta at a PC in the police commissionerate@DeccanHerald pic.twitter.com/38cfSxNsG5
— Tabeenah Anjum (@TabeenahAnjum) February 7, 2020
हमारी पड़ताल में हमने जाना कि वायरल हो रही खबर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। लोगों को भ्रमित करने के लिए कश्मीरी युवक की हत्या को मॉब लिंचिंग का मामला बताकर शेयर किया जा रहा है।
Tools Used:
Google Keywords Search
Twitter Search
Result: Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)