सोमवार, नवम्बर 25, 2024
सोमवार, नवम्बर 25, 2024

HomeFact Checkक्या अंबानी परिवार कंगना रनौत को नया ऑफिस बनाने के लिए देगा...

क्या अंबानी परिवार कंगना रनौत को नया ऑफिस बनाने के लिए देगा 200 करोड़? सोशल मीडिया पर फेक दावा वायरल है।

फेसबुक पर अंबानी परिवार के नाम से एक दावा किया जा रहा है कि “नीता अंबानी ने कहा है कि कंगना को नया स्टूडियो बनाने के लिए अंबानी परिवार 200 करोड़ रुपये की मदद करेगा।”

https://www.facebook.com/photo?fbid=694079987862259&set=gm.1459708230903701

इस पोस्ट को अब तक 3900 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 265 से भी  ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को शेयर किया है।  

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

देखा जा सकता है कि वायरल दावे को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

देखा जा सकता है कि वायरल दावे को फेसबुक पर भी अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

Fact Check/Verification

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू किया। कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से गूगल खंगालने पर हमें वायरल दावे से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।

पड़ताल के दौरान हमने Reliance Jio के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगाला। खोज के दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली।  

अधिक खोजने पर हमें Bulletin Mail द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा फर्ज़ी है।  

 Bulletin Mail द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा फर्ज़ी है।

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि नीता अंबानी के नाम से वायरल हो रहा ट्वीट फर्ज़ी है। पड़ताल के दौरान हमने पाया कि अंबानी परिवार ने कंगना रनौत को 200 करोड़ रूपए देने का कोई ऐलान नहीं किया है।


Result: False


Our Sources

Bulletin Mail https://bulletinmail.com/nita-ambani-to-give-rs-200-crore-to-kangana-ranaut-for-building-a-studio-in-mumbai-after-bmc-demolished-her-office/

Twitter https://twitter.com/reliancejio


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular