गुरूवार, मई 2, 2024
गुरूवार, मई 2, 2024

होमFact CheckFact Check: क्या इंडिया टुडे ने उत्तर प्रदेश के सर्वे में सपा...

Fact Check: क्या इंडिया टुडे ने उत्तर प्रदेश के सर्वे में सपा को दी हैं 17 सीटें? यहाँ जानें सच

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Claim

इंडिया टुडे ने उत्तर प्रदेश के अपने सर्वे में सपा को 17 और कांग्रेस को 5 सीटें दी हैं। एक्स पोस्ट का आर्काइव यहां देखें।

Courtesy: X/@surya_samajwadi

Fact

इंडिया टुडे द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश के अपने सर्वे में सपा को 17 और कांग्रेस को 5 सीटें देने के दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने पोस्ट के साथ शेयर किये गए स्क्रीनशॉट को ध्यानपूर्वक देखा। तस्वीर में दिख रहे ‘मूड ऑफ़ द नेशन’, ‘लोकसभा इलेक्शन 2024 सर्वे’, ‘इंडिया टुडे’ की-वर्ड को गूगल पर खोजा। इस दौरान हमें इंडिया टुडे के यूट्यूब चैनल पर 20 मार्च 2024 को शेयर की गयी इंडिया टुडे’स ‘मूड ऑफ़ द नेशन 2024’ रिपोर्ट मिली।

Courtesy: India Today

वीडियो में करीब 1 घंटे 36 मिनट पर दावे के साथ शेयर हो रहे स्क्रीनशॉट वाला हिस्सा नज़र आता है, जहाँ उत्तर प्रदेश की सीटों पर पार्टियों की संभावित संख्या बताई जाती हैं। यहाँ हमें इंडिया टुडे के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शेयर किये गए आंकड़े वायरल स्क्रीनशॉट में दिख रहे आंकड़ों से अलग नज़र आते हैं। जिससे हमें समझ आता है कि दावे के साथ शेयर हो रहा इंडिया टुडे के चुनावी सर्वे का स्क्रीनशॉट एडिटेड है।

दोनों की तुलना करने पर हम देखते हैं कि असल वीडियो में भाजपा को मिलने वाली संभावित सीटों की संख्या 70 है जिसे एडिटिंग से 52 कर दिया गया है। वहीं कांग्रेस की 1 सीट को बढाकर 5, सपा की 7 को बढाकर 17, बसपा की 0 को बढ़ाकर 3 और अन्य की 0 को बढाकर 1 कर दिया गया है।

Comparison between viral Image and India today survey report

जांच में आगे हमने पाया कि इंडिया टुडे की इस लोकसभा इलेक्शन 2024 सर्वे रिपोर्ट को प्रस्तुत करने वाले पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने 18 अप्रैल 2024 को एक्स पोस्ट के जरिये भी सपा को 17 और कांग्रेस को 5 सीटें देने वाले स्क्रीनशॉट को एडिटेड बताया है।

Courtesy: X/@sardesairajdeep

अपनी जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि इंडिया टुडे के चुनावी सर्वे का वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड है। जिसमें भाजपा, कांग्रेस और सपा को मिलने वाली संभावित सीटों की संख्या को एडिटिंग के जरिये बदला गया है।

Result: Altered Photo/Video

Sources
Report published by India Today on 20th March 2024.
X post by Rajdeep Sardesai on 18th April 2024.

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1

Authors

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular