Authors
सोशल मीडिया पर ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक महिला ईवीएम के जरिए मतदान करती हुई नज़र आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ईवीएम मशीन में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का चुनाव चिह्न हाथी का बटन दबाने पर भी वोट बीजेपी को जा रहा है। इस वीडियो को बिहार चुनाव का बताकर शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि पहले ही चरण की वोटिंग में खेल शुरु हो गया है वोट डालो हाथी को लेकिन जा कमल पर रहा है।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।
वायरल दावे को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
देखा जा सकता है कि वायरल दावे को फेसबुक पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
Fact Checking/Verification
बिहार विधानसभा चुनाव के नाम पर वायरल हो रही वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। Google Keywords Search की मदद से खंगालने पर हमें वायरल दावे से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए InVID की मदद से मिले कीफ्रेम्स को Google Reverse Image Search करने पर हमें कुछ परिणाम मिले। खोज के दौरान हमें INC Team Amethi (इंडियन नेशनल कांग्रेस टीम अमेठी) नामक फेसबुक प्रोफाइल पर 25 अक्टूबर 2019 को पोस्ट की गई वीडियो मिली। वायरल वीडियो और यह वीडियो एक जैसी ही है।
वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि वोटिंग के लिए ईवीएम मशीन का बटन दबा रही महिला बसपा के चिह्न को नहीं बल्कि बीजेपी के बटन को ही दबा रही थी। दरअसल महिला की एक उंगली बसपा के चिन्ह पर है और अंगूठे से कमल के सामने वाला बटन दबा रही है। इससे साफ होता है कि लोगों को भ्रमित करने के लिए वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
वायरल हो रही वीडियो में ईवीएम मशीन के ऊपर ‘राम प्रसाद चौरसिया’ और ‘पंकज दुबे‘ जैसे कुछ नाम लिखे हैं। अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर Election.in की वेबसाइट पर जानकारी मिली कि उत्तर प्रदेश के बस्ती लोकसभा सीट (61 नंबर) के प्रत्याशियों के नाम हैं। इस सूची में वही नाम है जो ईवीएम मशीन पर लिखे हुए नज़र आ रहे हैं।
दैनिक जागरण और Live हिंदुस्तान द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरोनावायरस के चलते बिहार विधानसभा चुनाव में मतादाताओं को मास्क पहनना और दस्ताने पहनना अनिवार्य है। लेकिन वायरल वीडियो में नज़र आ रही महिला ने हाथों में दस्ताने नहीं पहने हैं।
Conclusion
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि इस वीडियो का बिहार विधानसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। पड़ताल में हमने पाया कि महिला बीजेपी का बटन ही दबा रही थी और उसके बटन दबाने के तुरंत बाद बीजेपी वाले बटन के सामने लाल लाइट जलती है। लोगों को भ्रमित करने के लिए एक साल पुरानी वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Dainik Jagran: https://www.jagran.com/bihar/gaya-voters-cast-votes-in-gloves-and-face-masks-20972309.html
Election.in: https://www.elections.in/uttar-pradesh/parliamentary-constituencies/basti.html
Facebook: https://www.facebook.com/incteamamethi/videos/2552637338298157
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in