शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact Checkमहिला वकीलों के बीच हुई झड़प का वीडियो गलत दावे के साथ...

महिला वकीलों के बीच हुई झड़प का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल

Authors

Sabloo Thomas has worked as a special correspondent with the Deccan Chronicle from 2011 to December 2019. Post-Deccan Chronicle, he freelanced for various websites and worked in the capacity of a translator as well (English to Malayalam and Malayalam to English). He’s also worked with the New Indian Express as a reporter, senior reporter, and principal correspondent. He joined Express in 2001.

Claim

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया गया है कि महाराष्ट्र की एक अदालत में महिला जज और एक महिला वकील में मारपीट हो गई।

Courtesy: Facebook/apnikhabarjulana

Fact

दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें महाराष्ट्र में महिला जज और वकील के बीच मारपीट की कोई प्रमाणिक रिपोर्ट नहीं मिली। इसके बाद हमने Invid Tool की मदद से वायरल वीडियो का कीफ्रेम बनाया और एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। हमें B&B Legal के ट्विटर हैंडल द्वारा 29 अक्टूबर को किया गया एक ट्वीट मिला। ट्वीट के अनुसार, वीडियो यूपी के कासगंज के एक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट का है, जहां दो वकील एक दंपति का केस लड़ रहे थे। दोनों वकीलों के बीच विवाद हो गया और नौबत हाथापाई पर आ गई।



इसके अलावा, हमें ‘द प्रिंट‘ द्वारा 29 अक्टूबर 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, दो महिला वकीलों के बीच हाथापाई का यह मामला यूपी के कासगंज का है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस मामले में एक एफआईआर भी दर्ज की गई है। इस घटना को ‘लोकसत्ता’ और ‘नवभारत टाइम्स‘ ने भी प्रकाशित किया है।

कुल मिलाकर, यूपी के कासगंज के कोर्ट में दो महिला वकीलों के बीच हुई मारपीट की घटना को महाराष्ट्र का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है।

Result: False

(इस लेख को मूलत: Newschecker Malayalam में प्रकाशित किया गया था।)

Our Sources

Tweet by B&B Legal on October 29,2022
News report by the Print on October 29,2022
News report by Navbharat Times on October 29,2022
News report by the Loksatta on October 30,2022

यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

Sabloo Thomas has worked as a special correspondent with the Deccan Chronicle from 2011 to December 2019. Post-Deccan Chronicle, he freelanced for various websites and worked in the capacity of a translator as well (English to Malayalam and Malayalam to English). He’s also worked with the New Indian Express as a reporter, senior reporter, and principal correspondent. He joined Express in 2001.

Sabloo Thomas
Sabloo Thomas has worked as a special correspondent with the Deccan Chronicle from 2011 to December 2019. Post-Deccan Chronicle, he freelanced for various websites and worked in the capacity of a translator as well (English to Malayalam and Malayalam to English). He’s also worked with the New Indian Express as a reporter, senior reporter, and principal correspondent. He joined Express in 2001.

Most Popular