Authors
Claim
मेघालय में एक ड्राइवर बस का इंजन चालू छोड़कर चाय पीने चल गया, जिसके बाद बस खाई में जा गिरी.
Fact
ये वीडियो मेघालय का नहीं बल्कि इंडोनेशिया का है. ये हादसा 7 मई को हुआ था.
सोशल मीडिया पर बस हादसे का एक चौंकाने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है. मेघालय का बताए जा रहे इस वीडियो में लाल रंग की एक बस ढलान से नीचे की ओर जाती दिख रही है. फिर लोगों की चीख पुकार के बीच बस एक खाई में जाकर गिर जाती है.
दावा किया जा रहा है कि मेघालय में इस बस का ड्राइवर इंजन चालू छोड़कर चाय पीने चल गया था, जिसके बाद ये हादसा हो गया. फेसबुक और ट्विटर पर इस दावे के साथ ये वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है.
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें चौधरी परवेज नाम के एक पत्रकार का ट्वीट मिला. ट्वीट में वायरल वीडियो के साथ परवेज ने बताया है कि ये हादसा इंडोनेशिया के जावा शहर के तीगल इलाके में हुआ था.
इस जानकारी की मदद से हमें इस हादसे पर छपी कई न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं. tvOnenews नाम की इंडोनेशिया की एक मीडिया संस्था ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ये हादसा जावा शहर के तीगल इलाके में 7 मई 2023 को हुआ था. इस खबर में वायरल वीडियो का एक फ्रेम देखा जा सकता है.
चीन की न्यूज एजेंसी Xinhua ने भी इस हादसे को लेकर खबर छापी थी. खबर के अनुसार, बस में 50 लोग सवार थे, जिनमें एक की मौत हो गई थी और 30 घायल हो गए थे. खबर में बताया गया है कि ड्राइवर ने बस को एक जगह पर पार्क किया हुआ था, लेकिन अचानक बस आगे बढ़ने लगी. ब्रेक फेल होने के कारण बस रुक नहीं पाई और खाई में जा गिरी.
Conclusion
इस तरह ये साबित हो जाता है कि बस हादसे का यह वायरल वीडियो मेघालय का नहीं है. ये हादसा कुछ दिनों पहले इंडोनेशिया में हुआ था.
Result: False
Our Sources
Tweet of journalist Choudhry Parvez, posted on May 8, 2023
News report of tvOnenews of May 7, 2023
News report of Xinhua news of May 7, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in