Authors
Claim:
उदयपुर के चेतक सर्किल में मुस्लिमों की भीड़ ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को उखाड़ कर घोड़े से नीचे गिरा दिया।
Fact:
उदयपुर के चेतक सर्किल के पास हुई नारेबाजी का 6 साल पुराना वीडियो हालिया बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उदयपुर के चेतक सर्किल में मुस्लिमों की भीड़ ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को उखाड़ कर घोड़े से नीचे गिरा दिया। साथ ही कहा जा रहा है कि भीड़ ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाकर गृह युद्ध जैसा माहौल बना दिया है। वायरल वीडियो में एक चौराहे के पास भारी संख्या में मौजूद भीड़ नारे लगाते हुए नज़र आ रही है।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। इसके बाद एक कीफ्रेम को सर्च किया। हमें ‘इंडिया टीवी’ के यूट्यूब चैनल पर दिसंबर 2017 में अपलोड किया गया वीडियो मिला। इसमें 2 मिनट 10 सेकेंड से वायरल वीडियो का हिस्सा देखा जा सकता है। रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, उदयपुर के चेतक सर्किल के पास मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों ने धार्मिक नारेबाजी की थी। साथ ही बताया गया है कि वहां मौजूद लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी, शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद के खिलाफ भी नारे लगाए थे।
इसके अलावा, हमें ‘स्क्रॉल’ (Scroll) की वेबसाइट पर दिसंबर 2017 में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इसमें बताया गया है कि राजस्थान के राजसमंद जिले में 6 दिसंबर 2017 को मोहम्मद अफराजुल नामक एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। इसके विरोध में चेतक सर्किल पर प्रदर्शन हुए और वहां नारेबाजी भी देखने को मिली।
पड़ताल के दौरान हमें उदयपुर पुलिस द्वारा ट्विटर पर एक यूजर को किया गया रिप्लाई मिला। इसमें पुलिस ने अभी वायरल हो रहे वीडियो को काफी पुराना बताया है। पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, “यह वीडियो काफी पुराना है, जिसमें मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा चुकी है। वर्तमान में ऐसा कुछ भी नहीं है।”
यह भी पढ़ें: Fact Check: डांस कर रहे व्यक्ति का ये वीडियो वकील और समलैंगिक एक्टिविस्ट सौरभ कृपाल का नहीं है
Conclusion
कुल मिलाकर यह निष्कर्ष निकलता है कि उदयपुर के चेतक सर्किल के पास हुई नारेबाजी का 6 साल पुराना वीडियो हालिया दिनों का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Video Uploaded by India TV channel in December 2017
Report Published by Scroll in December 2017
Tweet by Udaipur Police in June 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in