रविवार, अप्रैल 28, 2024
रविवार, अप्रैल 28, 2024

होमFact CheckFact Check: डांस कर रहे व्यक्ति का ये वीडियो वकील और समलैंगिक...

Fact Check: डांस कर रहे व्यक्ति का ये वीडियो वकील और समलैंगिक एक्टिविस्ट सौरभ कृपाल का नहीं है

Authors

An Electronics & Communication engineer by training, Arjun switched to journalism to follow his passion. After completing a diploma in Broadcast Journalism at the India Today Media Institute, he has been debunking mis/disinformation for over three years. His areas of interest are politics and social media. Before joining Newschecker, he was working with the India Today Fact Check team.

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Claim
वरिष्ठ वकील और समलैंगिक एक्टिविस्ट सौरभ कृपाल का डांस वीडियो.

Fact
ये वीडियो सौरभ कृपाल का नहीं बल्कि दमनदीप सिंह चौधरी का है.

समुद्र की लहरों के बीच अंडर गारमेंट्स पहनकर नाच रहे एक आदमी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये आदमी वरिष्ठ वकील और समलैंगिक एक्टिविस्ट सौरभ कृपाल हैं, जिन्हें जज बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम, केंद्र सरकार से सिफारिश कर रही है.

इस वीडियो को फेसबुक और ट्विटर यूजर्स सौरभ कृपाल का मजाक उड़ाते हुए शेयर कर रहे हैं. लोग साथ ही सुप्रीम कोर्ट और चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की आलोचना भी कर रहें है कि वो ऐसे व्यक्ति को जज बनाने की सिफारिश कर रहे हैं.

सौरभ कृपाल का डांस वीडियो
Courtesy: Facebook/swetank.garg

सुप्रीम कोर्ट पहले भी सरकार से सौरभ कृपाल को जज बनाने की सिफारिश कर चुका है. खबरों को अनुसार, जनवरी 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने फिर से सौरभ कृपाल को दिल्ली हाईकोर्ट का जज बनाने की सिफारिश की थी. इसके बाद ये कहा जाने लगा कि सौरभ देश के पहले समलैंगिक जज बन सकते हैं. सौरभ के पिता भूपिन्दर नाथ कृपाल देश के 31वें चीफ़ जस्टिस रह चुके हैं.

Fact Check/Verification

खोजने पर हमें सौरभ कृपाल का 4 मई का एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके नाम पर एक शख्स का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. सौरभ ने साफ़तौर पर लिखा है कि है ये जानकारी गलत है और डांस कर रहा व्यक्ति वह नहीं हैं. साथ ही, उन्होंंने ये भी लिखा है कि इस तरह किसी भी व्यक्ति का मजाक उड़ाना सही नहीं है.

सौरभ ने उस समय ये ट्वीट उनके नाम पर वायरल एक दूसरे वीडियो को लेकर किया था. इस वीडियो पर Newschecker ने Fact Check भी किया था.

सौरभ के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने बताया है कि ये वीडियो Damandeep Singh Chaudhary नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर का है. दमनदीप, ‘damandiaries’ नाम का एक इंस्टाग्राम पेज चलाते हैं. इस पेज पर उन्होंने वायरल वीडियो को 3 जून को शेयर किया था. पेज पर उनके कई और भी वीडियो और फोटोज़ मौजूद हैं.

सौरभ कृपाल का डांस वीडियो
Courtesy: Instagram/damandiaries

दमनदीप के प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के अनुसार, वो एक डीजिटल क्रिएटर हैं और RunWay Lifestyle नाम की एक टैलेंट एजेंसी चलाते हैं. पहले भी दमनदीप के ही एक डांस वीडियो को सौरभ कृपाल का बताकर वायरल किया गया था.

Conclusion

इस तरह ये साबित हो जाता है कि वीडियो में डांस करते दिख रहा व्यक्ती सौरभ कृपाल नहीं हैं. ये वीडियो दमनदीप सिंह चौधरी नाम के एक कॉन्टेंट क्रिएटर का है.

Result: False

Our Sources

Tweet of Saurabh Kripal, posted on May 4, 2023
Instagram handle damandiaries


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

An Electronics & Communication engineer by training, Arjun switched to journalism to follow his passion. After completing a diploma in Broadcast Journalism at the India Today Media Institute, he has been debunking mis/disinformation for over three years. His areas of interest are politics and social media. Before joining Newschecker, he was working with the India Today Fact Check team.

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular