Authors
Claim
पुलिस ने पैर टूटने का बहाना बनाकर टमाटर की तस्करी करने वाले युवक को पकड़ा.
Fact
यह दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है, जिसे मनोरंजन के लिए वीडियो बनाने वाले Social Junction नामक पेज द्वारा प्रकाशित किया गया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने पैर टूटने का बहाना बनाकर टमाटर की तस्करी करने वाले युवक को पकड़ा.
टमाटर समेत दैनिक जीवन में प्रयोग की जाने वाली कई वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टमाटर का भाव देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रति किलो 60 रुपए से लेकर 200 रुपए तक पहुंच चुका है. ऐसे में डिजिटल क्रिएटर्स बढ़ती महंगाई को लेकर खूब कंटेंट भी बना रहे हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि पुलिस ने पैर टूटने का बहाना बनाकर टमाटर की तस्करी करने वाले युवक को पकड़ा.
Fact Check/Verification
पुलिस द्वारा पैर टूटने का बहाना बनाकर टमाटर की तस्करी करने वाले युवक को पकड़ने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए, हमने ‘टमाटर तस्करी पुलिस पकड़ा’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. लेकिन इस प्रक्रिया में हमें कोई ऐसी मीडिया रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुई, जिससे वायरल दावे की पुष्टि की जा सके. इसके बाद हमने ‘टमाटर की तस्करी’ कीवर्ड को फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें एक फेसबुक यूजर द्वारा शेयर किया गया एक पोस्ट प्राप्त हुआ, जो असल वीडियो निर्माता का पोस्ट है.
Social Junction नामक पेज द्वारा 4 जुलाई, 2023 को शेयर किए गए उक्त वीडियो में हमें 2 मिनट 55 सेकंड पर एक डिस्क्लेमर दिखा, जिसमे यह साफ-साफ बताया गया है कि यह वीडियो पूरी तरह से काल्पनिक है तथा इसे केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है.
गौरतलब है कि Social Junction नामक उपरोक्त पेज ने अपने फेसबुक पेज के बायो में भी यह जानकारी दी है कि पेज पर डाले गए सभी वीडियो स्क्रिप्टेड होते हैं, जिन्हे मनोरंजन या जागरूकता फ़ैलाने के लिए बनाया जाता है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि पुलिस द्वारा पैर टूटने का बहाना बनाकर टमाटर की तस्करी करने वाले युवक को पकड़ने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में यह वीडियो स्क्रिप्टेड है, जिसे मनोरंजन के लिए वीडियो बनाने वाले Social Junction नामक पेज द्वारा प्रकाशित किया गया है.
Result: Missing Context
Our Sources
Facebook post shared by Social Junction on 4 July, 2023
Newschecker analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in