Authors
Claim
धराशाई होती बहुमंजिला इमारतों का यह वीडियो गाजा का है, जहां इजराइली सेना ने बमबारी की थी।
Fact
जमीन पर धराशाई होती कई बहुमंजिला इमारतों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि इजराइल की जवाबी कार्रवाई में गाजा की इमारतों की यह स्थिति हो गई है। वीडियो की पड़ताल के लिए एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च करने पर हमें टीवी9 हिंदी की वेबसाइट द्वारा सितम्बर 2021 में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो मौजूद है। यह वीडियो चीन के कनमिंग शहर का है, जहां बेकार पड़ी इमारतों को सरकार द्वारा विस्फोटक की मदद से गिरा दिया गया था।
पड़ताल के दौरान हमें China observer के यूट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो प्राप्त हुआ। चैनल पर इस वीडियो को अगस्त 2021 में प्रकाशित करते हुए इसे चीन का बताया गया है।
USA Today के यूट्यूब चैनल पर भी इस वीडियो को साल 2021 में प्रकाशित किया गया है। चैनल ने इस वीडियो को चीन में 15 इमारतों को विस्फोटक की मदद से गिराए जाने का बताया है।
इस प्रकार हमारी जांच में यह साबित हो गया कि वायरल वीडियो का इजराइल-फिलिस्तीन विवाद से कोई संबंध नहीं है। यह वीडियो करीब एक साल पुराना है और चीन का है।
Result- False
Sources
USA Today YouTube Channel
China Observer YouTube Channel
TV9 Hindi Website
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z