Authors
Claim
बेंगलुरू में जिहादियों ने हिंदू लड़कियों का किया अपहरण.
Fact
यह वीडियो बेंगलुरू का नहीं, बल्कि इजिप्ट का है.
सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जिसमें दो व्यक्ति दो बच्चियों का अपहरण करने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का बताकर सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो बेंगलुरू का नहीं, बल्कि इजिप्ट का है.
वायरल वीडियो क़रीब 1 मिनट 26 सेकेंड का है. इस वीडियो में दो लड़कियां किसी लिफ्ट में खड़ी नज़र आ रही हैं. इसी दौरान लिफ्ट का दरवाजा खुलने पर दो आदमी अंदर घुस जाते हैं और बच्चियों का अपहरण करने की कोशिश करते हैं. लड़कियां इस दौरान उनसे छुटकारा पाने की भी कोशिश करती हैं. लेकिन लड़कियों के बेहोश होने के बाद वे दोनों लोग उन्हें अपने कंधे पर उठा लेते हैं.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “कर्नाटक बंगलौर देखिए किस तरह जेहादी लिफ्ट में से हिन्दू लड़कियों को क्लोरोफार्म सुंघा कर अपहरण कर लिफ्ट में बेहोश कर सीधे कार पार्किंग में खड़ी कार में दोनों लड़कियों को डाला और निकल गए,जिन लड़कियों और महिलाओं का अपहरण होता है कभी पता नहीं चलता हमेशा के लिए गायब कर दी जाती हैं”.
Newschecker ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए उसके कीफ़्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें इजिप्ट के एक मीडिया आउटलेट के इंस्टाग्राम अकाउंट से 21 दिसम्बर 2023 को अपलोड किया गया वीडियो मिला.
वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में बताया गया था कि यह घटना इजिप्ट की राजधानी काहिरा के नस्त्र सिटी की है. जहां वीडियो में दिख रहे दोनों लड़कियों के पिता ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उनका अपहरण करवा लिया. अपहरण करने के बाद पिता अपनी एक बेटी के साथ देश से बाहर भाग गया. लड़कियों की मां ने नस्त्र सिटी पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत भी दर्ज की थी.
जांच में हमें इस संबंध में al-arabiya की वेबसाइट पर 23 दिसंबर 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट भी मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि काहिरा में रहने वाली एक महिला का साल 2022 में तलाक हो गया था. तलाक के बाद महिला के पूर्व पति ने अपनी दो बेटियों को अपने साथियों की मदद से अगवा कराने की कोशिश की. उसके साथियों ने दोनों बेटियों को अगवा कर लिया लेकिन एक बेटी चंगुल से भाग गई. वहीं उसका पिता एक बेटी को लेकर देश से फरार हो गया. बाद में अगवा करने वाले उसके पिता के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
हमें जांच में इस संबंध में इजिप्ट के इंटीरियर मंत्रालय द्वारा 20 दिसंबर 2023 को किया गया ट्वीट भी मिला. इस ट्वीट में घटना के बारे में पूरी जानकारी दी गई थी. ट्वीट में यह बताया गया था कि यह घटना 13 दिसंबर 2023 को हुई थी. जहां एक पिता ने अपनी पत्नी से तलाक होने के बाद उसके साथ रह रही दो बेटियों को अगवा करने की कोशिश की. अपने साथियों की मदद से उसने इस घटना को अंजाम दिया और एक बच्ची का अपहरण कर देश से बाहर भाग गया.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से साफ़ है कि यह वीडियो कर्नाटक का नहीं, बल्कि इजिप्ट की राजधानी काहिरा का है.
Result: False
Our Sources
Video posted by megazettes on 21st Dec 2023
Article Published by al-arabiya on 23st Dec 2023
Tweet by ministry of interior Egypt on 20th Dec 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z