Authors
Claim
शहबाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तान में लागू होगा CAA कानून, इसके तहत प्रताड़ित भारतीय मुसलमानों को दी जाएगी पाकिस्तान की नागरिकता।
Fact
यह दावा फ़र्ज़ी है। पाकिस्तान ने इस तरह की कोई घोषणा नहीं की है।
बीते 11 मार्च को केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लागू कर दिया। नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करेगा। इस कानून के तहत धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से भागकर 31 दिसंबर, 2014 को या उससे पहले भारत आये लोगों को नागरिकता मिलेगी।
इस कानून को लेकर मच रहे हंगामे के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ के कथित एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर वायरल है। कथित तौर पर शहबाज़ शरीफ द्वारा 11 मार्च 2024 को किये गए इस पोस्ट में लिखा है – ‘भारत सरकार के अलोकतांत्रिक और सांप्रदायिक CAA का मुकाबला करने के लिए, पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान के अपने CAA को लागू करने का निर्णय लिया है, जिसमें भारत में प्रताड़ित महसूस करने वाले भारतीय मुसलमानों को पाकिस्तान की नागरिकता दी जाएगी।’
इस तस्वीर के साथ 13 मार्च 2024 को ‘द हिन्दू सेना’ नामक वेरीफाइड एक्स हैंडल से किये गए पोस्ट में लिखा है कि ‘बड़ी बड़ी बहुत बड़ी खबर। भारतीय मुस्लिम ध्यान दे … पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा हम ने भी पाकिस्तान में CAA कानून लागू कर दिया। भारत में जिन भी मुसलमानों को लगता है उनपर अत्याचार हो रहा है, भारत रहने लायक नहीं… वो मुस्लमान पाकिस्तान आ जाओ… हम तुरंत उन्हे पाकिस्तानी नागरिकता प्रदान कर देंगे। इस खबर को ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम भाइयों तक पहुंचाओ और पुण्य कमाओ। ‘
वायरल दावे से सम्बंधित अन्य सोशल मीडिया पोस्ट्स को यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है।
यह दावा हमें WhatsApp Tip Line (9999499044) पर भी प्राप्त हुआ।
Fact Check/Verification
न्यूज़चेकर ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले “CAA पाकिस्तान नागरिकता अधिनियम” कीवर्ड सर्च किया। इसके परिणाम में पाकिस्तान द्वारा ऐसा कदम उठाए जाने की कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली, इसलिए इस दावे पर हमारा संदेह बढ़ गया।
जांच में आगे हमने शहबाज शरीफ का आधिकारिक एक्स अकाउंट खंगाला, जहां हमने देखा कि उनके आखिरी पोस्ट की तारीख 10 मार्च 2024 है और 11 मार्च 2024 को उनके द्वारा कोई पोस्ट नहीं किया गया है।
अब हमने एनालिटिक्स टूल सोशल ब्लेड के जरिए शहबाज़ शरीफ के एक्स अकाउंट को स्कैन किया। इस दौरान हमें पता चला कि 10 मार्च के बाद अब तक शहबाज़ शरीफ के एक्स अकाउंट पर कोई पोस्ट नहीं किया गया है। इससे इस बात की पुष्टि होती है कि वायरल स्क्रीनशॉट फर्जी है।
Conclusion
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ द्वारा CAA की घोषणा करने के नाम पर वायरल हुआ एक्स पोस्ट फर्जी है।
Result: False
Sources
Shehbaz Sharif’s Twitter account
Social Blade analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z