सोमवार, सितम्बर 16, 2024
सोमवार, सितम्बर 16, 2024

होमहिंदीJNU की प्रोफेसर निवेदिता मेनन का 5 साल पुराना अधूरा वीडियो हुआ...

JNU की प्रोफेसर निवेदिता मेनन का 5 साल पुराना अधूरा वीडियो हुआ वायरल, यहां देखें पूरा वीडियो

Claim

अगर जेएनयू में यही सिखाया जाता है, तो क्या भारत को देशद्रोहियों की ज़रूरत है? शर्म आती है कि हमारे पास कुछ ऐसे शिक्षक हैं।

Verification

JNU की प्रोफेसर निवेदिता मेनन का एक वीडियो शिक्षक दिवस का बता कर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में वो हिंदू समाज को सबसे हिंसक बता रहीं हैं। इस वीडियो को ट्विटरफेसबुक पर अलगअलग यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है।

वायरल वीडियो को जब हमने कुछ Key frames की मदद से खंगाला तो हमें इससे संबंधित कई रिजल्ट मिले जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं।

YouTube पर भी कई यूजर्स द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया है। जिससे पता चलता है कि ये वीडियो हाल का नहीं है।

और ढूंढने पर हमें वो वीडियो भी मिला जिसके छोटेसे हिस्से को वायरल किया जा रहा है। ये वीडियो 24 नवंबर 2014 को डाला गया था।

पूरा वीडियो देखने के बाद पता चलता है कि मेनन एक चर्चा का हिस्सा थीं जो कि JNU के छात्रों द्वारा 2014 में चलाए गए अभियान Kiss of Love पर आधारित थी। मेनन अपनी इस पूरी स्पीच में उन लोगों के विरोध में बोल रही थीं जो हिंदू धर्म के ठेकेदार बन हिंसा के जरिए लोगों में डर पैदा कर रहे हैं।

Tools Used

  • Yandex
  • Google Search
  • YouTube Search

Result: Clip of an old video

Most Popular