Authors
Claim
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी ने पीलीभीत से वरुण गांधी और जौनपुर से श्रीकला सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वायरल तस्वीरों में कई अन्य सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा का भी दावा किया जा रहा है.
Fact
समाजवादी पार्टी द्वारा पीलीभीत से वरुण गांधी और जौनपुर से श्रीकला सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने के नाम पर शेयर की जा रही वायरल तस्वीर तथा अन्य सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा के नाम पर शेयर किए जा रहे इन दावों की पड़ताल के लिए, हमने समाजवादी पार्टी के आधिकारिक X हैंडल का रुख किया. इस प्रक्रिया में हमें पार्टी द्वारा 17 मार्च 2024 को शेयर किया गया एक पोस्ट प्राप्त हुआ, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि वायरल हो रही ये सूचियां फर्जी हैं. पार्टी ने यह भी बताया है कि केवल वही सूचियां सही हैं जिन्हें पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया पेजों द्वारा शेयर किया गया है.
वायरल हो रही सूचियों में सपा द्वारा बिजनौर से कादिर राणा और मेरठ से अतुल प्रधान को प्रत्याशी बनाए जाने का दावा किया गया है, जबकि पार्टी के हैंडल पर मौजूद सूची में बिजनौर से यशवीर सिंह और मेरठ से भानु प्रताप सिंह को पहले ही उम्मीदवार घोषित किया जा चुका है.
इसके अतिरिक्त, हमें समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र यादव द्वारा शेयर किया गया पोस्ट भी प्राप्त हुआ, जिसमें इन सूचियों को फर्जी बताते हुए इन्हें फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि समाजवादी पार्टी द्वारा पीलीभीत से वरुण गांधी और जौनपुर से श्रीकला सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने के नाम पर शेयर की जा रही वायरल तस्वीर तथा अन्य सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा के नाम पर शेयर किए जा रहे ये दावे फर्जी हैं. असल में समाजवादी पार्टी ने ये सूचियां जारी नहीं की हैं. एक X पोस्ट में पार्टी ने वायरल हुई सूचियों को फर्जी बताया है.
Result: False
Our Sources
Tweet shared by Samajwadi Party on 17 March 2024
Tweet shared by General Secretary of Samajwadi Lohia Vahini Raghvendra Yadav on 17 March 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z