Authors
Claim
उत्तर प्रदेश में लोगों ने भाजपाईयों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
Fact
नहीं, यह वीडियो तेलंगाना का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भीड़ भारतीय जनता पार्टी का स्कार्फ पहने कुछ लोगों को भगाते और उन लोगों के साथ मारपीट करती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह उत्तर प्रदेश का वीडियो है, जहां लोगों ने भाजपाईयों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि तेलंगाना के जनगांव का है और करीब 2 साल पुराना है।
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ वेरिफाईड X अकाउंट से साझा करते हुए लिखा गया है, “ यूपी में जनता ने भाजपाइयों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा! लगता है शुरुआत हो चुकी है”.
Fact Check/ Verification
Newschecker ने सबसे पहले वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें टीवी 9 Telugu के यूट्यूब अकाउंट से 9 फ़रवरी 2022 को लाइव किया गया एक वीडियो मिला।
इस वीडियो के शुरूआती हिस्से में ही हमें वायरल वीडियो से संबंधित दृश्य देखने को मिले. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार, यह जनगांव में तेलंगाना राष्ट्र समिति और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प का दृश्य है.
खोजने पर हमें टाइम्स ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर भी 10 फ़रवरी 2022 को प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी हमें वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य देखने को मिले.
वीडियो रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने 8 फ़रवरी 2022 को राज्यसभा में तेलंगाना राज्य के गठन को लेकर एक बयान दिया था. इसके बाद तेलंगाना राष्ट्र समिति ने विरोध प्रदर्शन किया था. इसी प्रदर्शन के दौरान टीआरएस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाने की कोशिश की थी. जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई थी
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने फ़रवरी 2022 में राज्यसभा में तेलंगाना को लेकर बयान देते हुए कहा था कि कांग्रेस सरकार के समय आंध्र प्रदेश का विभाजन गलत तरीके से हुआ है. इसी को लेकर कांग्रेस और टीआरएस ने पीएम के खिलाफ विरोध किया था.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि तेलंगाना का है.
Result: False
Our Sources
Video Report by TV9 Telugu on 9th feb 2022
Video Report by TOI on 10th feb 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z