Authors
Claim
इफ्तार पार्टी का लुत्फ़ ले रहे राजनाथ सिंह की तस्वीर।
5 अप्रैल 2024 को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की इफ्तार पार्टी में शामिल होने कि एक तस्वीर को एक्स (पहले ट्वीटर) पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि ‘एक तरफ राजनाथ सिंह इफ्तार पार्टी के मजे लूट रहे हैं, दूसरी तरफ BJP IT Cell वाले हिंदू मुस्लिम कर रहे हैं।’
ऐसे अन्य पोस्ट यहाँ और यहाँ भी देखें।
Fact
वायरल दावे की जांच करने के लिए हमने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। जिसके परिणाम में हमें इस तस्वीर के साथ वर्ष 2016 में प्रकाशित हुई अमर उजाला की रिपोर्ट मिली। 20 जून 2016 को अमर उजाला द्वारा प्रकशित रिपोर्ट में दी गयी जानकारी के अनुसार यह तस्वीर 20 जून 2016 को दरगाह हजरत कासिम शहीद पर आयोजित हुई रोज़ा इफ्तार पार्टी की है, जो कि लखनऊ के दिलकुशा गार्डन में स्थित है।
जांच में आगे हमने संबंधित की-वर्ड से गूगल सर्च किया। जिसके परिणाम में हमें 20 जून 2016 को इससे संबंधित हिंदुस्तान और न्यूज़ 18 द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स मिलीं। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि (तत्कालीन) केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जब दरगाह हजरत कासिम में आयोजित रोजा इफ्तार में शामिल हुए थे तब (तत्कालीन) सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू व (तत्कालीन) कैन्ट विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अपर्णा यादव भी रोजा इफ्तार में शामिल हुई थीं। इस दौरान राजनाथ सिंह ने दरगाह पर चादर चढ़ाई थी और उसके बाद अपर्णा यादव समेत (तत्कालीन) महापौर डॉ दिनेश शर्मा, डॉ नीरज बोरारोजा के साथ रोजा इफ़्तार किया था।
रिपोर्ट के अनुसार, राजनाथ सिंह ने इस दौरान कहा था कि ”यह मौका राजनीति का नहीं है। अल्लाह की कृपा रही तो सशक्त भारत का निर्माण होगा। लोग देश की एकता के लिए काम करें। सभी संप्रदाय के लोग एकजुट रहें।”
इस प्रकार हमारी जांच से यह स्पष्ट हो जाता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही केंद्रीय गृह मंत्री के रोज़ा इफ्तार पार्टी में शामिल होने की तस्वीर हालिया नहीं है बल्कि 8 वर्ष पुरानी है।
Result: Missing Context
Sources
Report published by Amar Ujala on 20th June 2016.
Report published by Hindustan on 20th June 2016.
Report published by News 18 on 20th June 2016.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z