Authors
Claim
पीएम मोदी की रैली का यह वीडियो बाड़मेर का है.
Fact
यह वीडियो 3 अप्रैल 2019 को कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में हुई रैली का है.
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की एक रैली का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को राजस्थान के बाड़मेर का बताकर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो 3 अप्रैल 2019 को कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में हुई पीएम मोदी की रैली का है.
वायरल वीडियो 30 सेकेंड का है. वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा में मौजूद भारी भीड़ का अभिवादन स्वीकार करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान जनसभा में लग रहे मोदी मोदी के नारे भी सुना जा सकता है.
वीडियो को बाड़मेर के दावे से X पर शेयर किया गया है.
Fact Check/ Verification
Newschecker ने सबसे पहले वायरल वीडियो वाले कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें भाजपा के आधिकारिक X अकाउंट से 3 अप्रैल 2019 को शेयर किया गया यह वीडियो मिला. इस वीडियो के कैप्शन में इसे अप्रैल 2019 में कोलकाता में हुई रैली का बताया गया था.
इसी दौरान हमें यह वीडियो narendramodi.in के X अकाउंट से 3 अप्रैल 2019 को अपलोड किया हुआ भी मिला. इस वीडियो के कैप्शन में भी इसे कोलकाता रैली का ही बताया गया था.
इतना ही नहीं हमें भाजपा पश्चिम बंगाल के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट से कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में हुई रैली का लंबा वीडियो भी मिला. इस वीडियो के करीब 3 घंटे 3 सेकेंड से हमें वायरल वीडियो से मिलते जुलते दृश्य देखने को भी मिले.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल वीडियो राजस्थान के बाड़मेर का नहीं, बल्कि कोलकाता में हुई पुरानी रैली का है.
Result: Missing Context
Our Sources
Video tweeted by narendramodi.in on 3rd April 2019
Video tweeted by BJP on 3rd April 2019
Video streamed by BJP west bengal on 3rd April 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z