Authors
Claim
श्रीनगर में सेना के कमांडो ने एक आतंकी को पकड़ लिया.
Fact
यह ब्राजील के पेरोला शहर का पुराना वीडियो है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सायरन बजाती एक गाड़ी एक बाइक सवार को धक्का मारकर गिराती हुई दिख रही है. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि श्रीनगर में सेना के कमांडो ने एक आतंकी को पकड़ लिया.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो पुराना है और यह घटना ब्राजील के पेरोला शहर में घटी थी.
वायरल वीडियो करीब 17 सेकेंड का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल बत्ती और सायरन बजाती कार एक बाइक सवार को धक्का मारकर गिरा देती है. इसके बाद कार से निकलकर एक शख्स बाइक सवार पर पैर से हमला कर जमीन के बल लिटा देता है.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “यह देखिए श्रीनगर में सेना के कमांडो ने किस तरह से आतंकी को पकड़ा. आतंकी अपने जैकेट में छुपे हथियार को निकालने की कोशिश में था कमांडो ने दौड़कर उसके सीने पर ऐसा लात मारा कि वह नीचे औंधे मुंह धड़ाम से गिरा. आप जवान की स्फूर्ति देखिये”.
Fact Check/Verification
Newschecker ने साल 2023 में भी वायरल वीडियो की पड़ताल की थी. रिवर्स इमेज सर्च के दौरान हमें 2 अगस्त 2021 को किया गया एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिला था. पोस्ट में इसे ब्राजील के पराना राज्य के मिलिट्री पुलिस से संबंधित बताया गया था.
संबंधित कीवर्ड को गूगल सर्च करने पर हमें TN Online नाम की वेबसाइट पर 2 अगस्त 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट भी मिली थी, जिसमें वायरल वीडियो से जुड़ा दृश्य फीचर इमेज के रूप में मौजूद था. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि ब्राजील के पेरोला शहर में मिलिट्री पुलिस गश्त कर रही थी तभी एक 17 वर्षीय बाइक सवार का व्यवहार संदिग्ध दिखा. जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा. इस दौरान पुलिस गाड़ी से उस बाइक की टक्कर हो गई और उक्त बाइक सवार ने अपना संतुलन खो दिया. हालांकि, इस दौरान वह उठकर भागने की कोशिश करने लगा तभी एक पुलिसकर्मी ने उसके सीने पर जबरदस्त चोट मारी.
इसके अलावा हमें 2 अगस्त 2021 को एक अन्य वेबसाइट भी प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि उक्त बाइक सवार को पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उस पर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने, आदेश की अवहेलना करने, पैदल चलने वालों और अन्य वाहनों को धमकाने एवं गलत दिशा में गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया था.
पड़ताल के दौरान हमें एक अन्य न्यूज पोर्टल के यूट्यूब अकाउंट से भी 3 अगस्त 2021 को प्रकाशित की गई वीडियो रिपोर्ट मिली. वीडियो रिपोर्ट में वही सब जानकारी दी गई थी, जो ऊपर मौजूद है.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल वीडियो श्रीनगर का नहीं, बल्कि ब्राजील का है.
Result: False
Our Sources
Instagram Post By @fozeassim, Dated August 2, 2021
Report by TN Online, Dated August 2, 2021
Report by Istoe, Dated August 2, 2021
YouTube Video By RICtv, Dated August 3, 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z