Authors
Claim
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संघ आरक्षण विरोधी है।
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल क्लिप में नज़र आ रहे फ्रेम जैसी तस्वीर के साथ 28 अप्रैल 2024 को ANI द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि 28 अप्रैल को हैदराबाद में विद्या भारती विज्ञान केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, “सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि संघ आरक्षण के खिलाफ है। यह स्पष्ट रूप से झूठ और भ्रामक है।” रिपोर्ट के अनुसार, मोहन भागवत ने कहा कि, “संघ शुरू से ही संविधान के तहत स्वीकृत आरक्षण के लिए खड़ा रहा है। हमारा मानना है कि आरक्षण तब तक जारी रहना चाहिए जब तक यह उन लोगों के लिए आवश्यक है, जिन्हें इसकी आवश्यकता है।”
अब हमने विद्या भारती विज्ञान केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में मोहन भागवत द्वारा दिए गए भाषण का वीडियो खोजा। इस दौरान हमें 28 अप्रैल 2024 को ANI द्वारा किये गए एक्स पोस्ट में 8 सेकंड लंबे वायरल क्लिप वाला हिस्सा भी नज़र आया। वीडियो के लंबे वर्ज़न में मोहन भागवत कह रहे हैं कि “अभी मैं यहाँ आया कल तो मैंने सुना… एक वीडियो घूम रहा है… कि संघ वाले बाहर से तो बातें अच्छी करते हैं, लेकिन अंदर जा कर कहते हैं आरक्षण को हमारा विरोध है, बाहर हम बोल नहीं सकते। अब ये एकदम असत्य बात है, गलत बात है। जब से आरक्षण आया है तब से संविधान सम्मत सारे आरक्षण को संघ पूर्ण समर्थन देता है। संघ यह कहता है कि आरक्षण जिनके लिए है, उनको जब तक आवश्यक लगेगा या सामाजिक कारणों से दिया गया है… वो भेदभाव जब तक है तब तक ये आरक्षण जारी रहना चाहिए।”
जांच के दौरान हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिनमें यह बताया गया है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान कहा कि संघ ने आरक्षण देने का कभी विरोध नहीं किया है। उन्होंने कहा कि संघ का मानना है कि आरक्षण तब तक दिया जाना चाहिए जब तक कि इसकी जरूरत है। इन रिपोर्ट्स को यहाँ, यहाँ और यहाँ पढ़ा जा सकता है।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि मोहन भागवत का क्लिप्ड वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। भाषण के दौरान मोहन भागवत ने आरक्षण का विरोध नहीं किया था।
Result: Missing Context
Sources
X post by ANI on 28th April, 2024.
Report by ANI on 28th April, 2024.
Report by News 18 on 28th April, 2024.
Report by NDTV on 28th April, 2024.
Report by Hindustan on 28th April, 2024.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z