Authors
Claim
लोकसभा चुनाव नतीजे के बाद पीएम मोदी ने किया यह ट्वीट.
Fact
नहीं, वायरल ट्वीट 8 साल पुराना है.
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा हुआ है कि कभी-कभी अपार आनंद, अपार दु:ख में कैसे परिवर्तित हो जाता है, इसका अनुभव मैंने आज किया. इस स्क्रीनशॉट को लोकसभा चुनाव के नतीजे से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल ट्वीट 13 जून 2016 का है, पीएम मोदी ने यह ट्वीट अपने मित्र डॉ प्रफुल्ल दोशी की मौत पर किया था.
गौरतलब है कि सोमवार 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम घोषित हुए. इस चुनाव में भाजपा नीत एनडीए को 292 सीटें मिली. वहीं कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली. अन्य को 17 सीटें मिली हैं.
वायरल ट्वीट के स्क्रीनशॉट को कई सोशल मीडिया यूजर ने असल और हालिया मानकर शेयर किया है.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के X अकाउंट से 13 जुलाई 2016 को किया गया यह ट्वीट मिला.
हमें narendramodi.in पर 13 जुलाई 2016 को प्रकाशित किया आर्टिकल भी मिला, जिसमें बताया गया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मित्र डॉ प्रफुल्ल दोशी की मौत पर यह ट्वीट किया था.
प्रधानमंत्री मोदी ने चार ट्वीट करते हुए लिखा था, “कभी-कभी अपार आनंद, अपार दु:ख में कैसे परिवर्तित हो जाता है, इसका अनुभव मैंने आज किया. राजकोट के पुराने साथी डॉ. प्रफुल्ल भाई दोशी परिवार सहित आज मुझे मिलने आए। परिवारजनों के साथ पुरानी यादें ताजा हुईं. उनसे शाम 5 बजे भेंट हुई और थोड़ी देर पहले पता चला कि ये मुलाकात आखिरी थी. दिल्ली में ही उन्होंने देह त्याग कर दिया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे.”
इसके अलावा, हमें 14 जुलाई 2016 को दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट भी मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि पीएम मोदी ने अपने मित्र डॉ प्रफुल्ल दोशी की मौत पर ट्वीट कर ये बातें कही थी.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल ट्वीट हाल का नहीं, करीब 8 साल पुराना है और इसका हालिया लोकसभा चुनाव के नतीजे से कोई लेना देना नहीं है.
Result: Missing Context
Our Sources
Tweet by PM Modi on 13th July 2016
Article by PM Modi website on 13th July 2016
Article published by Dainik Bhaskar on 14th July 2016
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z