Authors
Claim
मुथैया मुरलीधरन ने किया बॉलीवुड ट्रैक ‘तौबा-तौबा’ पर डांस.
Fact
वायरल वीडियो में मौजूद शख्स मुथैया मुरलीधरन नहीं हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स बॉलीवुड ट्रैक ‘तौबा-तौबा’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि इसमें दिख रहे शख्स पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन हैं.
वायरल वीडियो करीब एक मिनट का है, जिसमें मुथैया मुरलीधरन की तरह दिखने वाला एक शख्स दो लड़कियों के साथ “तौबा तौबा” गाने पर डांस कर रहा है. वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसमें लिखा हुआ है “क्रिकेट लीजेंड मुथैया मुरलीधरन पिच पर बॉल को नचाते थे, बैट्समैंन को अपनी स्पिन से नचाते थे, आज उन्हें खुद नाचते देखिये, इतना गजब नाचे हैं कि आपको विश्वास नहीं होगा”.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो के कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें एक यूट्यूब चैनल पर 30 जुलाई 2024 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. इस वीडियो के टाइटल में दो हैशटैग “#taubatauba #kiranj..” मौजूद थे.
इसी दौरान हमें कुछ X अकाउंट से ट्वीट किया गया यह वीडियो भी मिला, जिसके कैप्शन में वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को किरण जे और वीडियो शूट होने का स्थान बैंगलोर के जयनगर में मौजूद डांस इन स्टूडियो बताया गया था.
इसलिए हमने ऊपर मिली जानकारियों के आधार पर कीवर्ड सर्च किया. इस दौरान हमें @MrKiranJ नाम के यूट्यूब अकाउंट से भी 25 जुलाई 2024 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला.
इस चैनल पर उक्त शख्स के कई अन्य वीडियोज भी मौजूद थे, जिनमें उनके चेहरे को साफ़ देखा जा सकता है. इसलिए हमने उक्त शख्स का मिलान इंटरनेट पर मौजूद मुथैया मुरलीधरन की तस्वीर से भी किया, तो हमें साफ़ साफ़ अंतर देखने को मिला.
इसी दौरान हमें कोरियोग्राफर किरण जे उर्फ़ किरण जोपले का इंस्टाग्राम अकाउंट भी मिला. इस अकाउंट से भी 22 जुलाई को वायरल वीडियो शेयर किया गया था. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में उक्त बैंगलोर के डांस इन स्टूडियो को भी टैग किया गया था, जहां यह वीडियो शूट हुआ था.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल वीडियो में डांस करते दिख रहे शख्स मुथैया मुरलीधरन नहीं हैं.
Result: False
Our Sources
YouTube Channel Of @MrKiranJ
Instagram Post By @mr.kiranj, Dated July 22, 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z