शनिवार, दिसम्बर 21, 2024
शनिवार, दिसम्बर 21, 2024

HomeFact Checkफैक्ट चेक: ढाका के एक कॉलेज में छात्र लीग की महिला कार्यकर्ताओं...

फैक्ट चेक: ढाका के एक कॉलेज में छात्र लीग की महिला कार्यकर्ताओं को रस्सी से बांधने का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
बांग्लादेश में मुस्लिम महिलाएं हिंदू महिलाओं को खंभे में बांधकर प्रताड़ित कर रही हैं.

Fact
वायरल दावा भ्रामक है. इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

बांग्लादेश में छात्र आंदोलन के बाद हुए राजनीतिक तख्तापलट के बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ महिलाएं और लड़कियां दो महिलाओं को एक खंभे से बांधती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को सांप्रदायिक दावे से शेयर करते हुए यह कहा जा रहा है कि मुस्लिम महिलाएं हिंदू महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रही हैं.

अपनी जांच में हमने पाया कि वायरल वीडियो 17 जुलाई का है, जब छात्र आंदोलन के दौरान ढाका के बेगम बदरूनिस्सा कॉलेज की छात्राओं ने शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग से जुड़ी छात्र लीग की महिला कार्यकर्ताओं को एक खम्भे से बांध दिया था.

इस वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “बांग्लादेश में हिंदू औरतों के साथ देखिए किस तरह से भाईचारा निभा रहीं है जिहादी आंदोलनकारी की ये बीवीयां”.


Courtesy: X/ UmaShankar2054

Fact Check/Verification

Newschecker ने दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें बांग्लादेशी न्यूज आउटलेट जागो न्यूज 24 की वेबसाइट पर 17 जुलाई 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे.

जागो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 17 जुलाई को दोपहर करीब 2 बजे ढाका के बेगम बदरूनिस्सा कॉलेज में छात्राओं ने छात्र लीग के कार्यकर्ताओं को बांध दिया और उनसे कान पकड़वाकर उठक-बैठक भी कराया. इस दौरान कॉलेज के छात्र लीग की प्रेसिडेंट और जनरल सेक्रेटरी भाग गई थी. इस कॉलेज में छात्र लीग का दबदबा था और साधारण छात्राएं इनसे परेशान थी, इसलिए उन्होंने ऐसा किया था.

प्राप्त जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें ढाका पोस्ट की वेबसाइट पर भी 17 जुलाई 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि देशभर में चल रहे छात्र आंदोलन के दौरान 17 जुलाई को बेगम बदरूनिस्सा कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज में छात्र लीग से जुड़ी कार्यकर्ताओं को रस्सी से बांध दिया और कुछ से उठक बैठक भी कराई थी.

इसी दौरान हमें बेगम बदरूनिस्सा कॉलेज से जुड़े एक फेसबुक ग्रुप पर भी इससे जुड़े अलग अलग वीडियोज मिले. ये सभी वीडियो 17 जुलाई 2024 को ही अपलोड किए गए थे और इन्हें बेगम बदरूनिस्सा कॉलेज का बताया गया था.

हमने अपनी जांच में रस्सी से बंधी आवामी लीग की कार्यकर्ताओं के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए ढाका के एक स्थानीय पत्रकार से संपर्क किया. उन्होंने इस मुद्दे पर रिपोर्ट की थी. उन्होंने हमें नाम न छापने की शर्त पर बताया कि “बेगम बदरूनिस्सा कॉलेज की छात्राओं ने आवामी लीग के छात्र संगठन ‘छात्र लीग’ की कॉलेज इकाई की अध्यक्षा सेलिना अख़्तर शैली की तीन समर्थकों को रस्सी से बांधा था और तीनों मुस्लिम हैं”.

Conclusion

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो बांग्लादेश के बेगम बदरूनिस्सा कॉलेज का है, जहां साधारण छात्राओं ने छात्र लीग की कार्यकर्ताओं को खंभे से बांध दिया था और वे हिन्दू नहीं हैं.

Result: False

Our Sources
Article by Jago News on 17th July 2024
Article by Dhaka Post on 17th July 2024
Videos available on Begum Badrunnesa Govt. Girls College unofficial facebook group
Telephonic Conversation with local journalist from dhaka

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular