Authors
Claim
बांग्लादेशी हिन्दू कैंप पर बम से हुए हमले का वीडियो।
Fact
यह दावा फ़र्ज़ी है। यह वीडियो बांग्लादेश के बोगरा में रथ यात्रा के दौरान बिजली का करंट लगने की घटना का है।
सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी हिन्दू कैंप पर बम हमले का बताकर एक वीडियो वायरल है। 10 अगस्त, 2024 को किये गए एक्स पोस्ट में वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि, “BD Hindus कैम्प पर बम से हमला किया गया। कैम्प में केवल महिलाएं और बच्चे थे ये जिहादी आतंकवादी से कम नहीं। बांग्लादेश में हिंदू होना गुनहा है!”
Fact Check/Verification
जांच के लिए हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में मिली रिपोर्ट्स में हमें वायरल वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीरें नजर आयीं।
7 जुलाई 2024 को डेली इत्तेफाक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ”बोगरा शहर के सेझगारी इलाके में रथ यात्रा के दौरान बिजली का करंट लगने से छह लोगों की मौत हो गई। घटना में 30-35 लोग घायल हो गये। जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। घटना 7 जुलाई शाम करीब 5.30 बजे हुई थी। घायलों को बोगरा के शहीद ज़ैर रहमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल और 250 बिस्तरों वाले मोहम्मद अली अस्पताल ले जाया गया। बोगरा सरदार पुलिस स्टेशन अधिकारी सैहान ओलीउल्लाघ ने 6 लोगों की मौत की पुष्टि की थी।”
संबंधित की-वर्ड सर्च करने पर हमें 7 जुलाई, 2024 को न्यूज़ 18 बांग्ला द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। यहाँ बताया गया है कि, (Google द्वारा अनुवादित) “रथ यात्रा की खुशी एक पल में दुःख में बदल गई। रथयात्रा जुलूस के दौरान बिजली का करंट लगने से कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई और लगभग 50 लोग घायल हो गए। यह घटना बांग्लादेश के बोगरा शहर में रविवार को रथयात्रा के दिन शाम करीब 5:30 बजे हुई। बोगरा की यह रथयात्रा बांग्लादेश में काफी मशहूर है। रथ को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। रथयात्रा के उद्घाटन के 10-15 मिनट बाद रथ बिजली लाइन के संपर्क में आ गया। बांग्लादेशी मीडिया सूत्रों के अनुसार, कई लोग तुरंत बिजली की चपेट में आ गए और लगभग 50 दर्शक भी करंट की चपेट में आ गए”
8 जुलाई, 2024 की देश रूपुंटार की रिपोर्ट में लिखा है कि (Google द्वारा अनुवादित), “बोगरा में रथ यात्रा के दौरान बिजली का करंट लगने से 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें 3 महिलाएं और 2 पुरुष थे। किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना में कम से कम 20 लोग घायल हो गए। यह घटना बोगरा शहर के अमतला जंक्शन पर शाम करीब 5 बजे हुई।”
7 जुलाई, 2024 को सोमॉय टीवी यूट्यूब चैनल द्वारा ‘बोगरा में रथ यात्रा अफसोस में बदल गई’ शीर्षक के साथ इस घटना का वीडियो अपलोड किया गया था। 7 जुलाई, 2024 को मातृमाया यूट्यूब चैनल द्वारा “बोगरा में रथ यात्रा के दौरान बिजली का करंट लगने से 5 की मौत, 20 घायल” कैप्शन के साथ घटना की वीडियो प्रकाशित किया गया था।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि बांग्लादेश के बोगरा में रथ यात्रा के दौरान बिजली का झटका लगने की घटना का वीडियो, हिन्दू कैंप पर बम हमले के फ़र्ज़ी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Sources
Our Sources
Report By ttefaq, Dated: July 7, 2024
Report By deshrupantor, Dated: July 8, 2024
Report By News 18 Bangla, Dated: July 7, 2024
YouTube Video By Matrimaya Tv, Dated: July 7, 2024
YouTube Video By Somoy Tv, Dated: July 7, 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z