रविवार, सितम्बर 1, 2024
रविवार, सितम्बर 1, 2024

होमFact Checkफैक्ट चेक: चेक रिपब्लिक की मॉडल की तस्वीर पाकिस्तान के एक कथित...

फैक्ट चेक: चेक रिपब्लिक की मॉडल की तस्वीर पाकिस्तान के एक कथित रेप की घटना से जोड़कर वायरल

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
पाकिस्तान में बेल्जियम मूल की इस महिला के साथ बलात्कार हुआ.

Fact
यह तस्वीर चेक रिपब्लिक की मॉडल तेरेजा हलुसकोवा की है

सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीर इस दावे के साथ शेयर की जा रही है कि पाकिस्तान में बेल्जियम मूल की इस महिला के साथ मुस्लिमों ने 5 दिन तक बलात्कार किया और उसका हाथ बांधकर एक सुनसान सड़क पर छोड़ दिया.

हालांकि, हमने अपनी जांच में यह पाया कि वायरल तस्वीर चेक रिपब्लिक की मॉडल तेरेजा हलुसकोवा की है, जिसे पाकिस्तान के लाहौर की एक अदालत ने 2019 में हेरोइन स्मगल करने के आरोप में करीब 8 साल की सजा सुनाई थी. लेकिन साल 2021 में अदालत ने तेरेजा हलुसकोवा को बरी कर दिया था. साथ ही हमने यह भी पाया कि पाकिस्तान की इस्लामबाद पुलिस के अनुसार, उक्त महिला बेल्जियम की नहीं, बल्कि रावलपिंडी की रहने वाली है जिसने अपने साथ रेप होने का दावा किया है.

गौरतलब है कि पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त के दिन इस्लामाबाद के एक इलाके में सड़क किनारे रस्सी से हाथ बंधी एक महिला मिली थी. सूचना मिलने पर इस्लामाबाद पुलिस की एक टीम वहां पर पहुंची और उन्होंने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान महिला ने खुद को बेल्जियम की नागरिक बताते हुए यह दावा किया कि वह एक शख्स के साथ यहां रह थी, जिसने उसके साथ बलात्कार किया.

इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर होने लगी, जिसमें एक महिला रोती हुई नजर आ रही थी. इस दौरान उसके पीछे पाकिस्तानी महिला पुलिसकर्मी मौजूद थी. इसके बाद इस तस्वीर को तेजी से शेयर किया जाने लगा। इस दावे से शेयर किया गया कि “बेल्जियम की यह महिला पाकिस्तान घूमने आई थी. पाकिस्तान के मुसलमानों ने इनका अपहरण करके 5 दिनों तक बलात्कार किया, उसके बाद हाथ बांधकर एक सुनसान सड़क पर छोड़कर भाग गए. किसी अनजान व्यक्ति ने देखा तो पुलिस को खबर किया उसके बाद इन्हें बचाया गया है”. 


Courtesy: X/chandansharmag

Fact Check/Verification

Newschecker ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें डेलीमेल की वेबसाइट पर 20 मार्च 2019 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल तस्वीर और उससे जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट भी मौजूद थी.

डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2018 में पाकिस्तान के लाहौर एयरपोर्ट पर चेक रिपब्लिक की मॉडल तेरेजा हलुसकोवा को 8.5 किलोग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया था. पाकिस्तानी कस्टम अधिकारियों ने उसके सूटकेस से यह मादक पदार्थ तब बरामद किया था, जब वह दुबई होते हुए आयरलैंड जाने की कोशिश कर रही थी. उस दौरान मॉडल ने यह दावा किया था कि यह हेरोइन उसकी नहीं है और किसी ने उसके सूटकेस में रख दिया है.

इसके करीब एक साल बाद मार्च 2019 में पाकिस्तान की अदालत ने मॉडल तेरेजा हलुसकोवा को आठ साल की कैद और करीब 800 डॉलर जुर्माने की सजा सुनाई थी. सजा सुनाए जाने के बाद वह कोर्ट से बाहर निकलने के दौरान रोने लगी थीं. यह तस्वीर उसी दौरान ली गई थी.

इसके अलावा, हमें पाकिस्तानी पत्रकार फैसल अंजुम के यूट्यूब अकाउंट पर भी इससे जुड़े वीडियो मिले, जिसमें मॉडल तेरेजा हलुसकोवा को सजा मिलने के बाद रोते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के साथ मौजूद डिस्क्रिप्शन में यही बताया गया था कि लाहौर की अदालत ने 20 मार्च 2019 को मॉडल तेरेजा हलुसकोवा को मादक पदार्थ की स्मगलिंग से जुड़े केस में 8 साल और 8 महीने की सजा सुनाई थी। उस पर करीब एक लाख पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना भी लगाया था. हालांकि, इस मामले में मॉडल के एक साथी शोएब को साक्ष्य मौजूद नहीं होने की वजह से रिहा कर दिया गया था. इससे पहले 12 मार्च को अदालत ने तेरेजा हलुसकोवा के मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था.

पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट Dawn पर नवंबर 2021 में प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया था कि लाहौर उच्च न्यायालय ने 1 नवंबर 2021 को मॉडल तेरेजा हलुसकोवा को बरी कर दिया था और इसके बाद वह 20 नवंबर को जेल से रिहा कर दी गई थी. 

हमारी जांच में मिले अब तक के साक्ष्यों से यह तो साफ़ हो गया कि वायरल तस्वीर चेक मॉडल तेरेजा हलुसकोवा की है, जिसे स्मगलिंग के केस में गिरफ्तार किया गया था.

पाकिस्तान में बेल्जियम मूल की महिला से रेप होने के दावे वाली रिपोर्ट खोजने पर हमें हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर 15 अगस्त 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में सड़क किनारे पड़ी एक महिला की तस्वीर मौजूद थी, जिसके हाथ बंधे हुये थे.

रिपोर्ट में बताया गया था कि 14 अगस्त को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामबाद की सड़क पर एक महिला बदहवास स्थिति में मिली थी. महिला ने पुलिस के समक्ष अपने को बेल्जियम का नागरिक बताते हुए अपने साथ बलात्कार होने का दावा किया था, जिसके बाद पुलिस ने महिला से मिली जानकारी के आधार पर तमिजुद्दीन नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था.

हमें पाकिस्तानी न्यूज आउटलेट Dawn की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट भी मिली. जिसमें इस्लामाबाद पुलिस के हवाले से बताया गया था कि उक्त महिला बेल्जियम मूल की नहीं, बल्कि रावलपिंडी की रहने वाली है.

रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद पुलिस ने एसएसपी के नेतृत्व में इस मामले में जांच कमेटी बनाई थी. जांच कमेटी पूछताछ के दौरान महिला के राष्ट्रीयता के बारे में पता नहीं लगा पाई. जिसके बाद कमेटी महिला को पाकिस्तानी पहचान पत्र NADRA के कार्यालय ले गई. जहां महिला के फेस और फिंगरप्रिंट की मदद से यह पता लगा कि महिला एक पाकिस्तानी नागरिक ही है और वह रावलपिंडी की रहने वाली है. इससे पहले महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भी भेजा गया था. जांच के बाद उसे महिला पुलिस थाने में शिफ्ट कर दिया गया.

इसके अलावा हमें पाकिस्तान में मौजूद बेल्जियम दूतावास की तरफ से किया गया ट्वीट भी मिला, जिसमें उन्होंने यह लिखा है कि पाकिस्तानी पुलिस ने यह साफ़ किया है कि महिला बेल्जियम की नागरिक नहीं है.

हमारी जांच में हमें कुछ ऐसे ट्वीट भी मिले, जिसमें महिला के NADRA कार्ड यानी पहचान पत्र की तस्वीर साझा की गई है, जिसके अनुसार रावलपिंडी की रहने वाली इस महिला का नाम फरवा कियानी है. हालांकि, इस संबंध में विश्वसनीय जानकारी नहीं होने के कारण हम उक्त तस्वीर को यहां नहीं लगा रहे हैं. ये जानकारी पुख्ता होते ही उसकी पहचान पत्र से जुड़ी तस्वीर साझा की जाएगी.

Conclusion

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर चेक गणराज्य की मॉडल तेरेजा हलुसकोवा की है और जिस महिला ने अपने साथ रेप होने का दावा किया है वह बेल्जियम की नहीं बल्कि पाकिस्तानी नागरिक है.

Result: False

Our Sources
Article by Daily Mail on 20th March 2019
Article by Dawn on 20th Nov 2021
Article by Dawn on 16th August 2024
Video by Faisal Anjum YT on 21st March 2019
Tweet by Belgium Embassy in Pakistan on 16th August 2024

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular