Authors
Claim
मसाज करवाने से शख्स की मौत
Fact
वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मसाज करवाने के दौरान बेहोश हो जाता है. वीडियो को असल मानकर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि उल्टी सीधी मसाज करवाने से शख्स की मौत हो गई.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो 3RD EYE नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा तैयार किया गया है, जो स्क्रिप्टेड वीडियो बनाता है.
वायरल वीडियो करीब 2 मिनट 20 सेकेंड का है, जिसमें एक युवक एक सैलून पर मसाज करवाने पहुंचता है. इस दौरान मसाज करने वाला शख्स अजीबो-गरीब तरीके से उसकी मसाज करता है. तभी गले की मसाज करने के दौरान उक्त शख्स का गला मुड़ जाता है और वह बेहोश होकर गिर जाता है. जिसके बाद सैलून में मौजूद लोग वहां से भाग खड़े होते हैं.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “कभी भी नाइ से कोई उल्टी सीधी मसाज न करवाये , वरना अंजाम देखिये हल्की सी लापरवाही ने जान ले ली. सावधान रहें सतर्क रहें सुरक्षित रहें”.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो के कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें 3rd EYE नाम के यूट्यूब चैनल से 13 नवंबर 2024 को अपलोड किया गया शॉर्ट्स मिला. इस वीडियो में वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे. हालांकि वीडियो के साथ मौजूद डिस्क्रिप्शन में इसे अवेयरनेस वीडियो यानी जागरूकता के उद्देश्य से बनाया गया वीडियो बताया गया था.
इस दौरान हमें इसी चैनल पर 9 नवंबर 2024 को अपलोड किया गया वीडियो भी मिला, जो वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था. करीब 3 मिनट 40 सेकेंड के इस वीडियो को देखने पर हमने पाया कि एक शख्स एक सैलून में मसाज करवाने पहुंचता है. इस दौरान सैलूनकर्मी उस शख्स की मसाज करता है और तभी गले की मसाज करने के दौरान वह बेहोश होकर गिर जाता है. जिसके बाद उक्त सैलूनकर्मी पहले तो उसे पानी पिलाकर उठाने की कोशिश करता है लेकिन नहीं उठ पाने पर वह वहां से भाग जाता है. इसके बाद सैलून में मौजूद एक अन्य शख्स भी वहां से भाग खड़ा होता है.
हालांकि इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन और वीडियो के अंत में एक डिस्क्लेमर भी मौजूद था. जिसमें लिखा हुआ था कि “कृपया ध्यान रखें कि यह चैनल अलग-अलग परिस्थितियों में लोगों को जागरूक करने के लिए स्क्रिप्टेड ड्रामा बनाता है. चैनल सामाजिक जागरूकता वाले वीडियो लाता है. ये लघु फ़िल्में सिर्फ मनोरंजन के लिए है”.
इस दौरान हमने इस चैनल के अलग-अलग वीडियोज़ को भी देखा, जिसके डिस्क्रिप्शन में बताया गया था कि ये लघु फ़िल्में सिर्फ मनोरंजन के लिए है.
हमने पहले भी कई बार इस चैनल पर मौजूद वीडियोज का फैक्ट चेक किया है, जब लोग इन वीडियोज़ को असल मानकर शेयर कर रहे थे. जिसे आप यहां पढ़ सकते हैं.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है और यह 3RD EYE नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा तैयार किया गया है.
Result: Missing Context
Our Sources
Video Uploaded by 3rd Eye Youtube Channel on 9th Nov 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z