Authors
Claim
महाराष्ट्र चुनाव के बाद टोल टैक्स और दूध के दाम बढ़ गए हैं.
Fact
वीडियो में लोकसभा चुनाव 2024 के बाढ़ दूध और टोल टैक्स के दाम में इजाफे का ज़िक्र किया गया है.
सोशल मीडिया पर एक एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके जरिए दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद टोल टैक्स और दूध के दाम बढ़ गए हैं.
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति अमूल कंपनी के कुछ दूध पैकेट्स को दिखाते हुए यह कह रहा है कि चुनाव के बाद अलग-अलग दूध के पैकेटों के दाम बढ़ा दिए हैं. इसके अलावा उक्त शख्स वीडियो में टोल टैक्स में भी बढ़ोतरी की बात करता है.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ “चुनाव खत्म वसूली शुरू ‘ जो हजारों करोड़ महाराष्ट्र में बांटे गए हैं अब ऐसे पूरे होंगे”.
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर हमें दूध के पैकेट पर तारीख के तौर पर 04.06.24 लिखा हुआ दिखाई दिया. इससे यह स्पष्ट हो गया कि वीडियो पुराना है. इसके बाद हमने इस वीडियो को अलग-अलग कीवर्ड से खंगाला, लेकिन हमें यह वीडियो नहीं मिला.
गूगल पर संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर 3 जून 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में बताया गया था कि लोकसभा चुनाव में अंतिम फेज की वोटिंग के बाद अमूल कंपनी ने दूध के अलग-अलग वेरिएंट में 2 रुपए की बढ़ोतरी की थी. साथ ही नेशनल हाईवे ऑथिरिटी ऑफ इंडिया ने भी टोल टैक्स में तीन जून से 3-5 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था.
हमें इस संबंध में 3 जून को ही आजतक की वेबसाइट पर भी प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि लोकसभा चुनाव की वोटिंग के ठीक बाद नेशनल हाईवे ऑथिरिटी ऑफ इंडिया ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. इस दौरान अमूल ने भी 2 जून से हर पैकेट पर प्रति लीटर 2 रुपए बढ़ा दिया था.
जांच में हमने यह भी पता करने की कोशिश की कि क्या हाल में महाराष्ट्र या किसी चुनावी राज्य में दूध के दाम और टोल टैक्स में इजाफा हुआ है. इस दौरान हमें कोई रिपोर्ट नहीं मिली.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है इसी साल लोकसभा चुनाव के दौरान दूध के दाम और टोल टैक्स में बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद दूध और टोल टैक्स में इजाफे का दावा फर्जी है.
Result: Partly False
Our Sources
Article Published by AAJ TAK on 3rd June 2024
Article Published by The lallantop on 3rd June 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z