NDTV, ABP News, India TV तथा पत्रिका द्वारा साल 2018 के सितंबर माह में प्रकाशित लेखों के अनुसार मोहन भागवत ने 'भविष्य का भारत : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दृष्टिकोण' नामक संगोष्ठी के दौरान आरएसएस प्रमुख ने अपनी व्याख्यानमाला के दौरान देश की आजादी में कांग्रेस के योगदान की बात की थी. उक्त कार्यक्रम का पूरा वीडियो निचे देखा जा सकता है.
पड़ताल से यह साफ़ होता है कि वायरल तस्वीर वर्ष 2014 की है। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत के साथ दिख रहे व्यक्ति राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नहीं हैं।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि एनडीए (NDA) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने नागपुर स्थित आरएसएस (RSS) मुख्यालय का दौरा किया और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे, नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और आरएसएस चीफ मोहन भागवत से मिले.
सोशल मीडिया पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहा है. ट्वीट में लिखा है कि अब सभी हिंदू विरोधी और देशद्रोहियों की मूर्ति ध्वस्त की जाएगी, चाहे वो गांधी, नेहरू, अंबेडकर या पेरियार की ही क्यों ना हो.
सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के स्क्रीनशॉट के जरिए दावा किया जा रहा है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने लोगों से कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आईकॉन क्यों नहीं बना सकते.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार के मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मंच पर मौजूद थे। वायरल तस्वीर में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान नज़र आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रमुख मोहन भागवत ने फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से मुलाकात की है। तस्वीर में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ फिल्म अभिनेत्री पल्लवी जोशी और फिल्म निर्देेशक विवेक अग्निहोत्री नज़र आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की। वायरल तस्वीर में मोहन भागवत के बगल में असदुद्दीन ओवैसी सौफे पर बैठे दिखाई दे रहे हैं।
Recent Comments