Authors
Claim
डायबिटीज का घरेलू उपचार बताते डॉक्टर देवी शेट्टी का वीडियो। शेट्टी ने कहा कि 1 गिलास गुनगुना पानी और सोडा 37 घंटों में डायबिटीज के सभी लक्षणों को समाप्त कर देता है।
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
पढ़ें: घरेलू उपाय से डायबिटीज का उपचार बताती एंकर श्वेता सिंह का डीपफेक वीडियो वायरल
Fact
दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘कार्डियक सर्जन डॉ. देवी शेट्टी ने बताया घरेलू नुस्खे से डायबिटीज का इलाज’ जैसे की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो इस दावे की पुष्टि करती हो।
जांच में आगे हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान हमें इस वीडियो से मिलते दृश्यों का वीडियो 29 सितंबर, 2022 को नारायण हेल्थ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर नजर आया। ओरिजिनल वीडियो में वे ‘वर्ल्ड हार्ट डे’ पर ह्रदय रोग से बचाव के बारे में बात करते हुए 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को (10 साल में कम से कम एक बार) हार्ट का सीटी एंजियो या सीटी स्कैन कराने की सलाह देते नजर आते हैं। इस वीडियो में वे कहीं भी डायबिटीज के इलाज के लिए घरेलू नुस्खों की बात नहीं कर रहे हैं। मिलान करने पर हमने पाया कि वायरल वीडियो को इस वीडियो से ही लिया गया है।
न्यूज़चेकर ने पहले भी इस प्रकार के कई वीडियोज का फैक्ट चेक किया है, जहाँ जानी-मानी शख्सियतों के डीपफेक वीडियो के साथ फ़र्ज़ी दावे वायरल हुए हैं। ऐसे अन्य फैक्ट चेक यहाँ, यहाँ और यहाँ पढ़ें।
अब हमने वायरल वीडियो में AI से की गई छेड़छाड़ की जांच के लिए इसे ‘मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस’ (MCA) की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU) को भेजा। डीपफेक एनालिसिस यूनिट ने इस वीडियो को ट्रूमीडिया और हिया के डीपफेक डिटेक्टर से जांचा। जांच के दौरान इस वीडियो के ऑडियो के AI की मदद से बने होने के पर्याप्त सबूत पाए गए हैं। जांच में पाया गया कि वीडियो में सिंथेटिक ऑडियो के इस्तेमाल के साथ-साथ AI का उपयोग कर फेस मैनीपुलेशन भी किया गया है।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि घरेलू उपाय से डायबिटीज का उपचार बता रहे कार्डियक सर्जन डॉ. देवी शेट्टी का यह वीडियो डीपफेक है।
पढ़ें: हाई ब्लड प्रेशर का इलाज बताते डॉक्टर नरेश त्रेहन का यह वीडियो डीपफेक है
Result: Altered Media
Sources
TrueMedia.
Hiya Deepfake voice detector.
Video shared on Youtube channel of Narayana on 29th September 2022.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z