AI/Deepfake
हवाई जहाज में चढ़ने का इंतज़ार करते कंगारू का बताकर वायरल हुआ वीडियो AI-जनरेटेड है
Claim
हवाई जहाज में चढ़ने का इंतज़ार करते कंगारू का वीडियो।
Fact
यह वीडियो AI जनरेटेड है।
Claim
हवाई जहाज में चढ़ने का इंतज़ार करते कंगारू का वीडियो।

एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
हवाई जहाज में चढ़ने का इंतज़ार करते कंगारू का बताकर वायरल हुए 10 सेकंड के वीडियो को गौर से देखने पर हमें वीडियो में कई विसंगतियाँ नजर आईं। वीडियो में बोली जा रही भाषा अस्पष्ट है और वीडियो में नजर आ रही महिला के हाथ हिलने पर धुंधले हो जाते हैं। इन कारणों से हमें इस वीडियो के AI जनरेटेड होने का शक हुआ।
अब हमने वायरल वीडियो को हाइव मॉडरेशन टूल के जरिये जांचा। जांच में पता चला कि यह वीडियो 99.9% AI जनरेटेड है।
जांच में आगे “हवाई जहाज में चढ़ने का इंतज़ार करते कंगारू का वीडियो” कीवर्ड सर्च करने पर हमें कई रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें बताया गया है कि किस प्रकार कंगारू के इस AI जनरेटेड वीडियो से लोगों के बीच भ्रम फैल रहा है। इकनोमिक टाइम्स, इंडियन एक्सप्रेस और फोर्ब्स द्वारा इस वीडियो पर रिपोर्ट प्रकाशित की गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वीडियो को सबसे पहले इनफिनिट अनरियलिटी नामक इंस्टाग्राम पेज द्वारा 26 मई, 2025 को शेयर किया गया था। इस अकाउंट को खंगालने पर हमने पाया कि इस पेज पर जानवरों के AI जनरेटेड वीडियो अपलोड किए जाते हैं। अकाउंट के बायो में लिखा है, (अनुवादित)“विजुअल इफेक्ट्स आर्टिस्ट; आपकी अवास्तविकता की दैनिक खुराक” हमने पाया कि वायरल वीडियो पर भी इनफिनिट अनरियलिटी का वॉटरमार्क लगा हुआ है।

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि हवाई जहाज में चढ़ने का इंतज़ार करते कंगारू का बताकर वायरल हुआ यह वीडियो AI-जनरेटेड है।
Sources
HiveModeration tool
Infinite Unreality post, Instagram, May 26, 2025