Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
AI/Deepfake
भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव के घर पर बुलडोजर चलने का वीडियो।
वायरल दावा गलत है। यह वीडियो AI जेनरेटेड है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव के घर पर बुलडोजर चल गया। वीडियो में बुलडोजर एक घर को गिराते हुए दिखाई दे रहा है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “खेसारी लाल यादव का घर गिरा दिया गया जब तक खेसारी राजद में नहीं थे तब तक घर अवैध नहीं था ? राजद में आते ही अवैध हो गया। अभी भी जितने भी यादव है उसको अभी भी समझना पड़ेगा यादव होना भाजपा की सरकार में सबसे बड़ा अपराध है।” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। ऐसे अन्य पोस्ट्स यहां और यहां देखें।
गौरतलब है कि बिहार की छपरा सीट से आरजेडी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव को बीते 3 नवंबर को मीरा भायंदर महानगरपालिका ने उनके मीरा रोड स्थित बंगले में हुए अवैध निर्माण को हटाने के लिए नोटिस भेजा था। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई। इसी सन्दर्भ में यह वीडियो अब शेयर किया जा रहा है।

खेसारी लाल यादव के घर पर बुलडोजर चलने के दावे से वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने कीवर्ड्स और कीफ्रेम्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें उनके घर पर बुलडोजर चलाए जाने से संबंधित कोई खबर नहीं मिली। हालांकि, कई खबरों में यह जरूर बताया गया है कि मीरा रोड स्थित खेसारी के बंगले में हुए अवैध निर्माण के लिए महानगरपालिका ने उन्हें नोटिस भेजा था। नगर पालिका ने खेसारी लाल यादव से उनके मीरा रोड स्थित मकान से अवैध ढांचे को हटाने को कहा था।

वीडियो को देखने पर हमें इसके AI से बने होने का शक हुआ। इसके लिए हमने वीडियो को AI डिटेक्शन टूल Hive moderation पर चेक किया। टूल के अनुसार, इस वीडियो के AI जेनरेटेड होने की संभावना 99.3% है।
पढ़ें- क्या चिराग पासवान को वोट चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया?

खेसारी लाल यादव के घर पर बुलडोजर चलने के दावे से वायरल इस वीडियो के कीफ्रेम को एक अन्य टूल Aiornot पर भी चेक किया। इस टूल ने भी वीडियो में मौजूद दृश्य के AI से बने होने की संभावना जताई।

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने खेसारी लाल यादव को मीरा भायंदर महानगरपालिका की तरफ से नोटिस भेजने वाले अधिकारी स्वप्निल सावंत से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि खेसारी लाल यादव के घर पर फिलहाल इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि खेसारी लाल यादव के घर पर बुलडोजर चलने का दावा गलत है। वायरल वीडियो AI जेनरेटेड है।
Sources
Report NDTV, Nov 6, 2025
Report Dainik Jagran, Nov 7, 2025
Hive moderation
Aiornot
Telephonic Conversation With Swapnil Sawant, Officer Mira Bhayandar Municipal Corporation
Runjay Kumar
December 1, 2025
JP Tripathi
November 29, 2025
JP Tripathi
November 26, 2025