Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Bihar Assembly Election 2025
अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद बिहार पुलिस उनका सामान ढो रही है.
वायरल वीडियो पुराना है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे से वायरल हो रहा है कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद बिहार पुलिस उनका सामान ढो रही है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो अनंत सिंह के वर्तमान में जेल जाने के दौरान का नहीं, बल्कि अगस्त महीने में पटना के बेउर जेल से निकलने के दौरान का है.
बीते दिनों बिहार के मोकामा में जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या हो गई थी. इस हत्या में जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह और उनके समर्थकों का नाम सामने आ रहा था. बीते शनिवार को पटना पुलिस ने अनंत सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. दरअसल बीते गुरूवार को मोकामा के बसावनचक गांव के पास जनसुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी और जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह का काफिला टकरा गया था. इसी दौरान हुई हिंसा में दुलारचंद यादव की हत्या हो गई थी. मोकामा सीट पर 6 नवंबर को वोटिंग होगी.
वायरल वीडियो 12 सेकेंड का है, जिसमें अनंत सिंह कई पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में चलते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक वर्दीधारी ने पंखा और ब्रीफफेस पकड़ रखा है.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद बिहार पुलिस सामान ढो रही है. नीतीश कुमार जंगलराज की बजाय बिहार पुलिस का मनोबल खत्म करने में जुटे हैं. देख रहे हो न बिहारवालों? “

इसी तरह के कैप्शन के साथ यह वीडियो फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद बिहार पुलिस द्वारा उनका सामान ढोए जाने के दावे से वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान, रिवर्स इमेज सर्च करने पर इस वीडियो से जुड़े दृश्य आईनेक्स्ट लाइव के X अकाउंट से 6 अगस्त 2025 को पोस्ट किए गए वीडियो में मिले.

वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ था, “मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह जेल से आए बाहर. सोनू-मोनू गैंग से भिड़ंत के बाद किया था सरेंडर. समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ किया स्वागत. पटना हाई कोर्ट से उन्हें इस मामले में बेल मिली थी”.
ऊपर मिली जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें लाइव सिटीज बिहार के फेसबुक अकाउंट से भी 6 अगस्त 2025 को अपलोड किए गए वीडियो में भी यह दृश्य देखने को मिला.

इतना ही नहीं, हमें एनडीटीवी इंडिया की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में भी इससे जुड़ी तस्वीर मिली. रिपोर्ट में बताया गया था कि जनवरी 2025 में मोकामा में पंचमहला थाना क्षेत्र में गोलीबारी हुई थी. यह गोलीबारी अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच हुई थी. जिसके बाद सोनू-मोनू के साथ-साथ अनंत सिंह को भी जेल भेजा गया था. वे पटना के बेउर जेल में बंद थे और उन्हें अगस्त महीने में जेल से रिहा किया गया था.

इसके अलावा, हमें एक एक्स पोस्ट पर जिला प्रशासन पटना के X अकाउंट से किया गया एक रिप्लाई भी मिला, जिसमें प्रशासन ने इस वीडियो को पुराना बताया है.

एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने 4 नवंबर 2025 को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले, प्रचार के अंतिम दिन पूरे राज्य में रैलियां और प्रेस कॉन्फ्रेंस की हैं. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा. इस चरण में कुल 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा, जबकि 11 नवंबर को दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 14 नवंबर 2025 को की जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पिछले महीने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि बिहार में कुल 7.42 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 3.92 करोड़ पुरुष और 3.5 करोड़ महिलाएँ हैं. इनमें 14 लाख पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाता और 4 लाख वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं. साल 2020 के विधानसभा चुनावों में तीन चरणों में चार करोड़ से अधिक वोट डाले गए थे। उस समय करीब 7.3 करोड़ मतदाताओं में से 57.09 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था। (पूरा डाटासेट डाटाफुल वेबसाइट पर देखें.)
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद बिहार पुलिस द्वारा उनका सामान ढोए जाने के दावे से वायरल हुआ यह वीडियो पुराना है.
Our Sources
Video shared by Inextlive X account on 6th Aug 2025
Article Published by NDTV india on 6th Aug 2025
Video Published by Livi Cities FB account on 6th Aug 2025
X Post by DM patna on 4th Nov 2025
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
December 2, 2025
Runjay Kumar
December 1, 2025
Runjay Kumar
November 29, 2025