Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Bihar Assembly Election 2025
बिहार में बीजेपी विधायक को उनके ही क्षेत्र में लोगों ने दौड़ाकर पीटा
यह वीडियो पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी का है, जहां बीजेपी सांसद और विधायक पर लोगों ने हमला किया था.
बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक दलों के नेता ज़ोर-शोर से चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बिहार में BJP विधायक को उनके ही क्षेत्र में गुस्साए लोगों ने पीट दिया, जिसके बाद उन्हें वहां से भागना पड़ा.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग एक गाड़ी पर हमला करते नज़र आ रहे हैं, जबकि एक सुरक्षाकर्मी किसी तरह गाड़ी को सुरक्षित निकालने की कोशिश करते दिख रहा है.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि यह वीडियो बिहार का नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल का है.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “भाजपा विधायक का उनके क्षेत्र में स्वागत हो रहा है ! NDA के नेताओं का बिहार में ऐसा दिन आ गया है बीजेपी नेताओं की उल्टी गिनती शुरू!#bjp #bihar” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट यहां, यहां, यहां और यहां देखें.

वायरल वीडियो में नज़र आ रहे ‘RNF News’ के वॉटरमार्क से हिंट लेकर, हमने इसे यूट्यूब पर सर्च किया. वहां हमें यही वीडियो 9 अक्टूबर को अपलोड किया हुआ मिला. वीडियो के साथ दी गई बंगाली भाषा की जानकारी के मुताबिक़, यह 6 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के नागराकाटा में BJP सांसद पर हुए हमले का वीडियो है. नागराकाटा, जलपाईगुड़ी ज़िले का एक गांव है.
इसके बाद, हमने संबंधित कीवर्ड्स के ज़रिए खोजबीन की, तो हमें कई वीडियो रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें यही वीडियो मौजूद था.
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट में बताया गया है कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य का जायज़ा लेने पहुंचे बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष पर भीड़ ने हमला कर दिया और उनके काफ़िले पर पथराव किया गया. इस घटना के बाद बीजेपी ने आदिवासी नेता पर हुए हमले की निंदा करते हुए TMC को ज़िम्मेदार ठहराया.
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की 7 अक्टूबर की रिपोर्ट में वायरल वीडियो का एक स्क्रीनशॉट कवर फोटो के तौर पर मौजूद है. रिपोर्ट में लिखा है कि 6 अक्टूबर को जलपाईगुड़ी जिले के बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित नागराकाटा इलाके के दौरे के दौरान मालदा उत्तर के सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष पर भीड़ ने हमला किया था. दोनों नेताओं का इलाज सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि BJP ने पार्टी नेताओं पर हुए हमले की NIA जांच की मांग की और आदिवासी नेताओं पर हमले की निंदा की.

इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार किया है. एक व्यक्ति को जलपाईगुड़ी, जबकि दूसरे व्यक्ति को अलीपुरद्वार ज़िले में भारत-भूटान सीमा के पास जयगांव से गिरफ़्तार किया गया.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलीगुड़ी अस्पताल पहुंचकर घायल सांसद से मिली थीं. इस मामले को लेकर लोकसभा सचिवालय ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर राज्य सरकार से जवाब मांगने के लिए कहा था, वहीं कोलकाता हाईकोर्ट ने सांसद पर हुए हमले के मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है.
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की पुरानी तस्वीर हालिया बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर वायरल
स्पष्ट है कि बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच BJP विधायक पर लोगों के हमले का दावा करने वाला वीडियो असल में पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी का है.
Sources
YouTube video by RNF News, Oct 7, 2025
YouTube video by The Tribune, Oct 6, 2025
YouTube video by Times Now, Oct 6, 2025
Report by The New Indian Express, Oct 7, 2025
Report by The New Indian Express, Oct 8, 2025
Report by Live Hindustan, Oct 14, 2025
Report by Jagran, Oct 7, 2025
report by NDTV India, Oct 7, 2025
JP Tripathi
December 3, 2025
JP Tripathi
November 26, 2025
JP Tripathi
November 25, 2025