Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Bihar Assembly Election 2025
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की.
यह तस्वीर अप्रैल 2023 की है, जब नीतीश कुमार ने नई दिल्ली में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी. इसका मौजूदा चुनाव से कोई संबंध नहीं है.
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर मतभेद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराज़गी की अटकलों के बीच, सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुलाकात की एक तस्वीर हालिया बताकर शेयर की जा रही है. इस तस्वीर में नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव को फूलों का गुलदस्ता भेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल हो रही तस्वीर हालिया नहीं, बल्कि 2023 की है.
फ़ेसबुक पर एक यूज़र ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “नितीश कुमार, लालू यादव से मिले.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. वहीं, एक अन्य यूज़र ने लिखा, “बिहार में चुनावी सियासी तेज होती हुई नजर आ रही है और इसी बीच आप देख सकते हैं नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर चुके हैं.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.

नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की हालिया मुलाकात के दावे से शेयर की गई तस्वीर को गूगल लेंस के ज़रिए सर्च करने पर हमें अप्रैल 2023 की कई न्यूज़ रिपोर्ट्स में यह तस्वीर मिली. इससे स्पष्ट होता है कि यह तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं है.
11 अप्रैल 2023 को प्रकाशित टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि नीतीश कुमार ने दिल्ली पहुंचकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने 2024 के संसदीय चुनावों में बीजेपी से मुक़ाबला करने के लिए विपक्षी एकता को मजबूत करने के प्रयासों के बीच मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की.

रिपोर्ट के मुताबिक़, नई दिल्ली पहुंचने के बाद नीतीश कुमार मीसा भारती के घर गए, जहां लालू प्रसाद ठहरे हुए थे. नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
इंडिया टीवी की 11 अप्रैल 2023 की रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराकर लौटने के बाद लालू और नीतीश की यह पहली मुलाकात थी.
नीतीश कुमार कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य विपक्षी नेताओं से मिलने और लोकसभा चुनाव की योजना तैयार करने के लिए तीन दिवसीय नई दिल्ली दौरे पर थे.
एनडीटीवी, इंडिया टुडे, अमर उजाला समेत कई मीडिया आउटलेट्स की अप्रैल 2023 की रिपोर्ट्स में दोनों नेताओं की मुलाकात की यह तस्वीर मौजूद है.

बिहार में तब नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट के साथ महागठबंधन में थी. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री थे, जबकि तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री. अगस्त 2022 में नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ वाले एनडीए से अलग होकर आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट के साथ महागठबंधन सरकार चलाई, जो जनवरी 2024 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उनके फिर से एनडीए में शामिल होने तक चली थी.
यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के सामने लगे ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे?
स्पष्ट है कि 2023 में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की मुलाकात की पुरानी तस्वीर हालिया बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर शेयर की जा रही है.
Sources
Report by Times of India, April 11, 2023
Report by India TV, April 11, 2023
Report by NDTV, April 11, 2023
Report by India Today, April 12, 2023
Report by Amar Ujala, April 11, 2023
Report by Dainik Bhaskar, Oct 14, 2025
Report by Business Standard, August 7, 2025
JP Tripathi
November 25, 2025
Salman
November 22, 2025
Runjay Kumar
November 19, 2025