बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर नेताओं और राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. इस बीच जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बिहार चुनाव से पहले उन्होंने कुशवाहा समाज को धमकी दी है.
वायरल वीडियो में प्रशांत किशोर को यह कहते सुना जा सकता है: “कुशवाहा समाज का आदमी, ये मनाओ कि जन सुराज किसी तरह ना जीते, अगर जीता तो तुम्हारी खैर नहीं है.”
हालांकि, हमारी जांच में यह सामने आया कि वायरल वीडियो एडिटेड है. इसमें प्रशांत किशोर के बयानों के दो अलग-अलग हिस्सों को काटकर जोड़ दिया गया है.
एक्स पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा. “बिहार बदलने का सपना दिखाने वाले.. जाति-धर्म से ऊपर उठेंगे, विकास की राजनीति करेंगे! मुख्यमंत्री बनने से पहले हीं धमकी दे रहा है की..अगर मैं मुख्यमंत्री बना तो कुशवाहा समाज के खैर नहीं..बिहार बदलना तो दूर, सोच बदल नहीं पाई.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. ऐसे ही दावे वाले अन्य पोस्ट्स यहां, यहां, यहां और यहां देखें.

Fact Check/Verification
वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि इसमें प्रशांत किशोर के “कुशवाहा समाज का आदमी” और “ये मनाओ कि जन सुराज किसी तरह ना जीते, अगर जीता तो तुम्हारी खैर नहीं है” वाले हिस्सों के बीच एक स्पष्ट कट दिखाई देता है. आमतौर पर ऐसा तब होता है जब किसी वीडियो में दो अलग-अलग क्लिप या किसी बयान के हिस्सों को जोड़कर पेश किया जाता है.
जांच के दौरान हमारी नज़र प्रशांत किशोर के हाथ में दिख रहे ‘सिटी पोस्ट लाइव’ के माइक पर पड़ी. इससे हिंट लेकर हम इसके यूट्यूब चैनल पर पहुंचे, जहां यह वीडियो 30 सितंबर 2025 को अपलोड किया गया था.
हमने 57:16 मिनट लंबे इस पूरे इंटरव्यू को देखा. इसमें कहीं भी प्रशांत किशोर की ऐसी कोई टिप्पणी नहीं मिली, जिसमें उन्होंने कुशवाहा समाज को धमकाया हो या बिहार चुनाव में जन सुराज की जीत के बाद किसी प्रकार की कार्रवाई की बात कही हो.
इस इंटरव्यू में प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं. वह बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर कई मौकों पर हमलावर नज़र आते हैं. इसी दौरान 26:00-26:03 की समयावधि में प्रशांत किशोर “कुशवाहा समाज का आदमी” वाक्य का इस्तेमाल करते हैं. इस दौरान उनके चेहरे और गर्दन की हरकतें (मूवमेंट) ठीक वैसी ही दिखाई देती हैं, जैसी वायरल वीडियो के शुरुआती हिस्से में दिखती हैं.
दरअसल, प्रशांत किशोर यह बात पत्रकार के एक सवाल के जवाब में कहते हैं. पत्रकार ने उनसे पूछा था, “किसी भी नेता के ख़िलाफ़ अगर कोई मोर्चा खोलता है तो उसकी जाति के लोग सड़क पर आ जाते हैं, लेकिन पहली बार हमने देखा है, चाहे आरोप सही हों या ग़लत, आपके ख़िलाफ़ कोई नहीं आया.” इस पर जवाब देते हुए प्रशांत किशोर कहते हैं, “इसलिए कि हम ग़लत बात नहीं बोल रहे हैं, कुशवाहा समाज का आदमी क्यों रोड पर आएगा? क्या आरोप ग़लत लगाया है? क्या जिन लोगों की हत्या की गई है, वह कुशवाहा समाज के नहीं थे?”
इसके बाद, जब उनसे सरकार बनने पर जन सुराज के सीएम फ़ेस को लेकर सवाल पूछा जाता है, तो प्रशांत किशोर कहते हैं, “…आप सिचुएशन समझ लीजिए कि अगर जन सुराज का सीएम बन गया तो सम्राट चौधरी का क्या होगा? आप हमको धमकी दे रहे हो, आप यह समझ लो. हम तो अभी से लोगों को कह रहे हैं, ये भ्रष्ट नेता और अफ़सर जितना पूजा पाठ जानते हो करना शुरू कर लो भाई. पूजा, पाठ, आरती, विन्नत जो करना है कर लो, नवरात्र बढ़िया से करो. ये मनाओ कि जन सुराज किसी तरह ना जीते, अगर जीता तो तुम्हारी खैर नहीं है. जितना लूटे हो, नामी बेनामी सब तुमसे वसूल लिया जाएगा.“
प्रशांत किशोर ने कुशवाहा समाज को धमकी दी?
साफ़ है कि प्रशांत किशोर ने यह टिप्पणी कथित तौर पर भ्रष्ट नेताओं और अफ़सरों को लेकर कही थी कि अगर जन सुराज जीता तो उनकी खैर नहीं, न कि कुशवाहा समाज के लिए, जैसा कि वायरल दावे में बताया जा रहा है.
यह हिस्सा मूल वीडियो में 26:55 से 27:35 की समयावधि पर आता है, जबकि वायरल वीडियो का दूसरा हिस्सा इसमें 27:20 से 27:28 तक देखा जा सकता है.
जन सुराज के यूट्यूब चैनल पर भी एक वीडियो के ज़रिये वायरल वीडियो के दावे का खंडन किया गया है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में डेमोलिशन का पुराना वीडियो बरेली में बुलडोज़र एक्शन बताकर वायरल
Conclusion
स्पष्ट है कि दो अलग-अलग सवालों के जवाब में प्रशांत किशोर के बयानों के दो हिस्सों को काटकर एडिट किया गया और इस तरह जोड़ा गया है, जिससे यह लगे कि उन्होंने कुशवाहा समाज को धमकी दी है. जबकि असल में यह दावा पूरी तरह ग़लत है.
Sources
YouTube video by City Post Live, Sep 30, 2025
YouTube video by Jan Suraaj, Oct 2, 2025