Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Bihar Assembly Election 2025
बिहार चुनाव के बीच सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को 'रद्दी माल' कहा.
यह वीडियो बिहार चुनाव के समय का नहीं है, बल्कि 2023 का है, जब सम्राट चौधरी विपक्ष में थे और नीतीश कुमार महागठबंधन की सरकार चला रहे थे.
बिहार विधानसभा चुनावों के ऐलान के साथ ही सियासी बयानबाज़ी भी तेज़ हो गई है. इसी बीच, बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘अप्रासंगिक नेता’ और ‘रद्दी माल’ कहते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को मौजूदा चुनावी माहौल से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
वीडियो में सम्राट चौधरी को कहते हुए सुना जा सकता है, “लालू जी जा रहे हैं तो उनके पास वोट भी है. नीतीश जी के पास क्या है? नीतीश कुमार अप्रासंगिक हो चुके हैं बिहार की राजनीति से. अब बिहार में उनका कुछ नहीं बचा है और ये दूसरी पार्टी के लोग भी समझ चुके हैं कि नीतीश कुमार जी अब रद्दी माल हो चुके हैं.”
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल हो रहा वीडियो हालिया का नहीं, बल्कि 2023 का है, जब सम्राट चौधरी विपक्ष में थे और नीतीश कुमार महागठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे थे.
गौरतलब है कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर मतभेद और गठबंधन दलों को मनमाफ़िक सीटें न मिलने से नाराज़गी की अटकलों के बीच बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि बची हुई सीटें अन्य सहयोगी दलों को दी गई हैं. इसी पृष्ठभूमि में यह वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि बीजेपी और नीतीश कुमार के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
एक्स पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “#Bihar बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया, नीतीश कुमार अब रद्दी माल हो गए हैं: सम्राट चौधरी.” पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है. अन्य पोस्ट यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

हमने संबंधित कीवर्ड्स के ज़रिए सम्राट चौधरी के वायरल बयान को खोजा तो हमें हूबहू यही वीडियो ज़ी बिहार झारखंड के यूट्यूब चैनल पर 18 जुलाई 2023 को शॉर्ट्स वीडियो के रूप में अपलोड मिला. इससे साफ हो जाता है कि यह सम्राट चौधरी का बिहार चुनाव के दौरान दिया गया बयान नहीं है.

सम्राट चौधरी के इस बयान को बिहार तक ने 17 जुलाई 2023 को शेयर किया था, जिसमें उन्हें नीतीश कुमार को बिहार की राजनीति में ‘अप्रासंगिक नेता’ और ‘रद्दी माल’ कहते हुए सुना जा सकता है.
बता दें कि उस समय सम्राट चौधरी बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष थे और राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार थी. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे. 2022 में नीतीश कुमार ने एनडीए छोड़कर आरजेडी, कांग्रेस और वामदलों के साथ सरकार बनाई थी, जो जनवरी 2024 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उनके दोबारा एनडीए में लौटने तक चली. इसके बाद बनी नई सरकार में सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री बने.
उसके बाद से सम्राट चौधरी नीतीश कुमार की तारीफें करते नहीं थकते. वह कई मौकों पर नीतीश कुमार की सराहना करते और उनकी नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा करते नज़र आते हैं.
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल का वीडियो बिहार में BJP विधायक पर हमले के रूप में वायरल
स्पष्ट है कि सम्राट चौधरी के 2023 के एक पुराने बयान को हालिया बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
Sources
YouTube video by Zee Bihar Jharkhand, July 18, 2023
X Post by Bihar Tak, July 17, 2023
YouTube video by Bihar Tak, Feb 24, 2025
YouTube video by News Nation, Oct 4, 2025
Report by Business Standard, Aug 7, 2025
Salman
November 25, 2025
JP Tripathi
November 25, 2025
Salman
November 22, 2025