Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Bihar Assembly Election 2025
राजद से टिकट नहीं मिलने पर रोने लगी सीमा कुशवाहा।
सीमा कुशवाहा का यह अधूरा वीडियो 5 साल पुराना है।
राजद नेता सीमा कुशवाहा का रोते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि राजद से टिकट नहीं मिलने पर रोने लगी सीमा कुशवाहा। वीडियो में रोते हुए सीमा कुशवाहा कह रही हैं कि टिकट उनको नहीं मिलेगा और वे हमें चुनाव नहीं लड़ाना चाह रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “राष्ट्रीय जनता दल के स्टार प्रचारक महिला बिग सीमा कुशवाहा का राजद में किया गया अपमान टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से हुई बाहर।” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। अन्य फेसबुक पोस्ट्स यहां, यहां और यहां देखें। यह वीडियो इसी तरह के दावे से एक्स पर भी शेयर किया गया है। पोस्ट्स यहां और यहां देखें।

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें Live Cities के यूट्यूब चैनल पर 6 अक्टूबर 2020 को अपलोड की गई वीडियो रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के दृश्यों को देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा ने महागठबंधन से अलग होकर चुनाव में बसपा के साथ गठबन्धन किया था।
इसके बाद उनकी पार्टी के कई नेताओं को टिकट नहीं मिलने पर पार्टी में बगावत शुरू हो गई। इसी क्रम में टिकट नहीं मिलने पर तत्कालीन रालोसपा नेत्री सीमा कुशवाहा ने उपेंद्र कुशवाहा पर गंभीर आरोप लगाए थे और पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था। असल में जिस सीट से वह चुनाव लड़ना चाहती थी, वह सीट बसपा के खाते में चली गई थी।
संबंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें 6 अक्टूबर 2020 को सिवान न्यूज के फेसबुक अकाउंट पर भी सीमा का वायरल वीडियो मिल गया। इस पोस्ट में बताया गया है कि रालोसपा से टिकट नहीं मिलने पर वह रोने लगी। यह वीडियो करीब करीब 27 मिनट का है। पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि वायरल हो रहा वीडियो इसी वीडियो का एक अंश है, जिसे हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है। इससे इतना तो स्पष्ट हो गया कि राजद नेता सीमा कुशवाहा का यह वायरल वीडियो हालिया नहीं, बल्कि 5 साल पुराना है, जब रालोसपा ने उन्हें विधानसभा का टिकट नहीं दिया था।
पढ़ें- फैक्ट चेक: नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के सामने लगे ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे?

पड़ताल के दौरान News4nation के यूट्यूब चैनल पर भी 6 अक्टूबर 2020 को अपलोड किया गया सीमा कुशवाहा का यह वीडियो मिला। वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है कि रालोसपा से टिकट नहीं मिलने पर उस समय पार्टी की पदाधिकारी रही सीमा कुशवाहा रोने लगी थीं।
6 अक्टूबर 2020 को सिटी पोस्ट लाइव ने भी यूट्यूब चैनल पर इससे जुड़ी वीडियो रिपोर्ट अपलोड की थी। इस रिपोर्ट में भी रालोसपा से टिकट नहीं मिलने पर उन्हें रोते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा पर कई आरोप लगाए थे। उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा पर टिकट बेचने का आरोप लगाता हुए कहा था कि काफी कोशिश के बाद भी उपेंद्र और उनकी पत्नी ने उनसे मुलाक़ात नहीं की थी।
खोजने पर हमें सीमा कुशवाहा के एक्स अकाउंट से 10 अक्टूबर 2025 को पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनका वायरल हो रहा वीडियो 5 साल पुराना है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “जो वीडियो वायरल हो रहा है पुराना 2020 का वीडियो है इस बार 2025 में माननीय तेजस्वी यादव जी को हर हाल में बिहार के मुख्यमंत्री बनाना है..।”
पड़ताल के दौरान अक्टूबर 2020 में इंडिया टीवी द्वारा बिहार चुनाव को लेकर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि रालोसपा की प्रदेश महासचिव सीमा कुशवाहा को टिकट नहीं मिलने पर वह रोने लगी। हमारी पड़ताल में पता चला कि फिलहाल सीमा कुशवाहा राष्ट्रीय जनता दल का हिस्सा हैं।
हमारी पड़ताल में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि टिकट नहीं मिलने पर रोती हुईं सीमा कुशवाहा का यह वीडियो हालिया नहीं, बल्कि 5 साल पुराना है। यह वीडियो उस समय का है, जब वह रालोसपा की प्रदेश पदाधिकारी थीं।
Sources
YouTube Video Live Cities On Oct 6, 2020
Facebook Post Siwan news On Oct 6, 2020
YouTube Video News4Nation On Oct 6, 2020
YouTube Video City Post live On Oct 6, 2020
Salman
November 25, 2025
JP Tripathi
November 25, 2025
JP Tripathi
November 21, 2025