Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Bihar Assembly Election 2025
पटना में पीएम मोदी के सामने लोगों ने 'वोट चोर, गद्दी छोड़' के नारे लगाए.
दावा ग़लत है. यह वीडियो पटना का नहीं, बल्कि असम का है, और इसमें एडिट करके 'वोट चोरी' का नारा जोड़ा गया है. मूल वीडियो में मोदी समर्थित नारे लगते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि बिहार चुनाव के दौरान पटना पहुंचने पर लोगों ने उनके ख़िलाफ़ ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे लगाए.
वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी एक सार्वजनिक रैली के दौरान विशाल भीड़ की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन करते नज़र आ रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे सुनाई दे रहे हैं.
वायरल वीडियो पर एक टेक्स्ट लिखा है- ‘पटना आगमन पर ज़बरदस्त विरोध. ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ मोदी के सामने लगे नारे.
यह वीडियो फ़ेसबुक पर शेयर किया जा रहा है. इसी तरह के एक पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

वायरल वीडियो के कीफ़्रेम्स को गूगल लेंस के ज़रिये सर्च करने पर हमें ‘द एज’ नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 14 सितंबर 2025 को पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी अपने समर्थकों की भीड़ का अभिवादन करते नज़र आ रहे हैं. इसमें भीड़ के सामान्य शोर के बीच ‘मोदी-मोदी’ और ‘जय श्रीराम’ जैसे नारे सुनाई देते हैं.
पूरे वीडियो में कहीं भी ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ जैसे नारे सुनाई नहीं देते, जैसा कि वायरल वीडियो में दावा किया गया है. वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक़, यह वीडियो असम के दर्रांग ज़िले के मंगलदोई का है.
इसी वीडियो को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी 14 सितंबर को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया था. इस वीडियो में भी मोदी समर्थित नारे ही सुनाई देते हैं, न कि ‘वोट चोरी’ संबंधित नारा. स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में नारे का ऑडियो अलग से जोड़ा गया है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को असम के दर्रांग ज़िले के मंगलदोई में 6,300 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखने पहुंचे थे. इस बारे में इंडियन एक्सप्रेस, अमर उजाला और दैनिक भास्कर समेत कई मीडिया संस्थानों ने रिपोर्ट्स प्रकाशित की थीं.
‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा वायरल वीडियो में कहां से आया?
संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करने पर हमें ‘इंसाफ़ बांग्ला’ नाम के फ़ेसबुक पेज पर 15 अगस्त को पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला, जिसमें कांग्रेस के झंडे तले रैली कर रहे लोगों को ठीक वही नारा लगाते हुए सुना जा सकता है, जिसका ऑडियो वायरल वीडियो में जोड़ा गया है.
इसी वीडियो में, रैली के सबसे आगे नारे लगाते हुए दिख रहे युवक की पहचान हमने पश्चिम बंगाल प्रदेश युवा कांग्रेस समिति के महासचिव जुनैद खान के रूप में की.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ नारे का ऑडियो किसी असंबंधित वीडियो में जोड़कर शेयर किया गया है. इससे पहले, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि दोनों नेताओं के सामने लोगों ने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे लगाए. हमने उस वीडियो का फ़ैक्ट-चेक किया था.
‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ नारे की उत्पत्ति और प्रसार
‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ नारा 2025 में भारत की राजनीति में उभरा और मुख्य रूप से कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों द्वारा ‘चुनावी धांधली और वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों’ के ख़िलाफ़ इस्तेमाल किया गया. बिहार में यह नारा ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान खासा लोकप्रिय हुआ. राहुल गांधी ने इसे “वोट चोरी” के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में पेश किया. इस नारे का इस्तेमाल कांग्रेस के पोस्टरों, बैनरों और डिजिटल अभियानों में भी किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के सामने लगे ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे?
स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की असम में हुई एक सार्वजनिक रैली के वीडियो में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का ऑडियो अलग से जोड़कर इसे बिहार का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
Sources
Instagram video by The Edge, 14 September 2025
X post by Assam CM Himanta Biswa Sarma, 14 September 2025
Report by The New Indian Express, 14 September 2025
Report by Amar Ujala, 14 September 2025
Report by Dainik Bhaskar, 14 September 2025
Report by Hindustan, 7 October 2025
YouTube video by Aaj Tak, 28 August 2025
X post by INC, 11 September 2025
Facebook video by Insaf Bangla, Aug 15, 2025
Facebook video by Junaid Khan, Aug 25, 2025
JP Tripathi
November 25, 2025
Salman
November 22, 2025
Runjay Kumar
November 19, 2025