Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Coronavirus
Claim:
कोरोना वायरस के चलते डॉक्टर की मौत हुई और मरने से पहले वो डॉक्टर अपने परिवार से आखिरी बार मिलने आया।

जानिए क्या है वायरल दावा:
शेयरचैट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स मुंह पर मास्क लगाकर घर के दरवाज़े पर खड़े होकर अपने बच्चों को देख रहा है। इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि कोरोना की वजह से इस डॉक्टर की मौत हो गई है। मरने से पहले वो डॉक्टर अपने परिवार को देखना चाहता था। पोस्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि घर के दरवाजे पर ली गई यह तस्वीर उस डॉक्टर की आखिरी तस्वीर है।
Verification:
घातक कोरोना वायरस का कहर देशभर में लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1000 के आंकड़े को पार कर गया तो वहीं पिछले 24 घंटे में कई नए मामले भी आ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपात स्थिति से निपटने के लिए पीएम केयर फंड में कोरोना से लड़ने के लिए आर्थिक मदद की अपील की है।
प्रधानमंत्री द्वारा नागरिक सहायता व राहत कोष का गठन किया गया है। पीएम द्वारा कहा गया है कि इससे स्वस्थ भारत के निर्माण में मदद मिलेगी। पीएम की इस अपील के बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने इसमें 25 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।
The PM-CARES Fund accepts micro-donations too. It will strengthen disaster management capacities & encourage research on protecting citizens. Let us leave no stone unturned to make India healthier and more prosperous for our future generations: PM Narendra Modi. https://t.co/HataV5DRqJ pic.twitter.com/fv2FeNQmwB
— ANI (@ANI) March 28, 2020
देखा जा सकता है कि वायरल तस्वीर को फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
This was for the last time Dr Hadio saw his wife & kids, that too from gate itself
Even though he knew he would die, he couldn’t hug his family for one last time
Bcoz he was infected from Corona while treating patients in Indonesia
Learn a lesson from this, please stay at home pic.twitter.com/Yi9sICwSVH
— Mahesh Vikram Hegde (@mvmeet) March 25, 2020
This was for the last time Dr Hadio saw his wife & kids, that too from gate itself
Even though he knew he would die, he couldn’t hug his family for one last time
Bcoz he was infected from Corona while treating patients in Indonesia
pic.twitter.com/Wr08P3yxzH— Arpit Tripathi (@arpit_ut) March 25, 2020
कुछ टूल्स की मदद से हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीर को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें Yandex की सहायता से एक फेसबुक पोस्ट मिली जो कि 21 मार्च, 2020 को अपडेट की गई थी। इस पोस्ट में तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि
“यह तस्वीर, वह मेरा चचेरा भाई है वह एक डॉक्टर है। उसके पास भी एक परिवार है। जो बच्चे उसे याद करते हैं। उसकी आवश्यकता है जब देश अभी भी Covid19 महामारी के राज्य में है। एक लंबी दूरी से इस तरह वह अपने बच्चों से मिलता है। मैं भी एक पिता हूं। मैं प्रभावित हूं जब मैं इस तस्वीर को देखता हूं। वह कैसा महसूस कर रहा है, अपने बच्चों की भावनाएं। बेशक वह भी बच्चों को गले लगाने से चूक जाता है। लेकिन क्या किया जा सकता है, बच्चों को दूर से देखना पड़ता है। फेसबुक दोस्तों कृपया के लिए मदद करें और जो आदेश जारी किए गए हैं उसका पालन करें। दूसरों की भावनाओं के बारे में सोचो। घर पर परिवार के साथ बैठने में सक्षम होने के लिए हम आभारी है। बच्चों के साथ खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें बलिदान देना पड़ रहा है। जोखिम के लिए खुद को बेनकाब करें। इसके बारे में सोचो। अल्लाह उन सभी फ्रंट लाइनर की रक्षा करें जो ड्यूटी पर है।”
वायरल दावे की खोज के दौरान हमें Kerjaya Baru और Cekfakta का लेख मिला। रिपोर्ट के अनुसार यह तस्वीर मलेशिया के एक डॉक्टर की है। जिस डॉक्टर की यह तस्वीर है, वह कोरोना से संक्रमित नहीं है बल्कि वह लोगों की सेवाओं में लगे हुए हैं। मलेशिया के डॉक्टर अपने बच्चों से मिलना चाहते थे। परिवार को कोरोना न हो जाए, इसलिए वे दरवाज़े पर खड़े होकर दूर से ही अपने परिवार से मिल रहे थे।
https://kerjayabaru.com/1003-2/
https://cekfakta.tempo.co/fakta/696/fakta-atau-hoaks-benarkah-ini-foto-momen-terakhir-dokter-hadio-yang-meninggal-karena-corona?fbclid=IwAR3Ffih_9XuMwjiIHOUAKy9XVlgPS_wtum-QhuaotSKYnYY1V8x5PpLFAnE
वायरल तथ्यों का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि वायरल तस्वीर में नज़र आ रहे डॉक्टर की मौत नहीं हुई है। दरअसल तस्वीर में नज़र आ रहे डॉक्टर मलेशिया के हैं और वो कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे थे, जिसके डर से वो अपने बच्चों से दूर से मिल रहे थे। लोगों को भ्रमित करने के लिए भ्रामक दावा किया जा रहा है।
Tools Used:
Facebook Search
Twitter Search
Google Keywords Search
Result: False
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
Neha Verma
April 18, 2020
Neha Verma
June 9, 2020
Neha Verma
June 5, 2020