शनिवार, दिसम्बर 14, 2024
शनिवार, दिसम्बर 14, 2024

HomeCoronavirusचीन में नए वायरस से नहीं बल्कि बैक्टीरिया से हो रही है...

चीन में नए वायरस से नहीं बल्कि बैक्टीरिया से हो रही है Brucellosis नाम की बीमारी

Authors

A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.

सोशल मीडिया पर एक खबर खूब वायरल हो रही है। खबर में दावा किया जा रहा है कि चीन की लैब से कोरोनावायरस के बाद अब एक और नया वायरस लीक हुआ है, जिसका नाम ब्रूसीलोसिस है, बताया जा रहा है कि इस वायरस से अब तक सैकड़ों लोग संक्रमित हो चुके हैं।

https://twitter.com/MemoryMemole/status/1306090670105321475

सोशल मीडिया के अन्य यूज़र्स ने भी चीन की लैब से एक नए वायरस के लीक होने की जानकारी दी है।

ब्रूसीलोसिस चीन वायरस बीमारी

इसी क्रम में भाजपा पार्टी के प्रवक्ता व विधायक प्रत्याशी तिजेन्दर पाल सिंह बग्गा ने भी एक नए वायरस की जानकारी देते हुए एक खबर का लिंक शेयर किया है।

खबर का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।

Fact Check / Verification

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोनावायरस ने अपने प्रकोप से पूरी दुनिया में भारी तबाही मचाई है, इस वायरस के सामने भारत जैसे तमाम विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था चित हो गयी है तो अमेरिका, रूस तथा कई विकसित देशों का भी बुरा हाल है।

अब तक पूरी दुनिया में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तीन करोड़ के पार हैं वहीं इसके संक्रमण से मरने वालो की संख्या करीब नौ लाख के पार हो चुकी है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर चीन की लैब से एक नए वायरस के लीक होने की खबर वायरल हो रही है। इस खबर में नए वायरस को ब्रूसीलोसिस बताया जा रहा है। ख़बर के मुताबिक इस वायरस से अब तक चीन में 3200 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस दावे का सच जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की।

पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले गूगल पर चीन में किसी नए वायरस के लीक होने की खबर को खंगालना शुरू किया। जहां हमें Zee News की वेबसाइट पर 18 सितंबर को प्रकाशित एक लेख मिला। इस लेख में एक नई बीमारी का जिक्र किया गया है।

ब्रूसीलोसिस चीन वायरस बीमारी

लेख के मुताबिक चीन में एक नई बीमारी आयी है, जिससे अब तक 3200 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। चीन के लोगों ने इस बीमारी को ब्रूसीलोसिस नाम दिया है।

प्राप्त लेख में इस बीमारी को बैक्टीरियल बीमारी बताया जा रहा है, यानि यह बीमारी वायरस से नहीं बल्कि बैक्टीरिया से हुई है।

इस बीमारी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर रिसर्च किया। इस दौरान हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर इस नई बीमारी पर छपा एक लेख मिला।

उक्त लेख में मुताबिक ब्रूसीलोसिस एक बैक्टीरिया जनित बीमारी है जो आम तौर पर भेड़-बकरी,गाय, कुत्तों और सुअर को संक्रमित करती है। हालांकि इंसानों में भी इसका संक्रमण हो सकता है यदि इंसान संक्रमित जानवर के संपर्क में आएं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, ये बीमारी दुनिया के कई देशों में रिपोर्ट होती रही है। इसका इलाज भी संभव है।

ब्रूसीलोसिस नामक बीमारी चीन में फैली कैसे?

यह बीमारी लोगों में फैली कैसे इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर कुछ संबंधित कीवर्ड्स की सहायता ली। जिसे बाद हमें CNN की वेबसाइट पर हाल ही में छपा एक लेख मिला।

ब्रूसीलोसिस चीन वायरस बीमारी

लेख में बताया गया है कि यह बैक्टीरिया एक इंसान से दूसरे इंसान में बहुत कम फैलता है, आमतौर पर यह बैक्टीरिया संक्रमित जानवर के संपर्क में आने पर ही फैलता है।

लेख में जानकारी दी गयी है कि लानझोऊ बायोलॉजिकल फैक्ट्री में ‘ब्रूसेला वैक्सीन’ को बनाने के लिए एक्सपायर्ड सैनिटाइज़र और डिसइंफेक्टेंट्स का इस्तेमाल किया गया था। इससे दूषित बेकार गैस में एरोसोल निर्मित हो गया जिसमें बैक्टीरिया थे। जिसके बाद हवा से यह बैक्टीरिया इंसानों में फ़ैल गया।

पड़ताल के दौरान हमें NCBI की सरकारी वेबसाइट पर जून साल 2005 को छपा एक लेख मिला। जहां ब्रूसीलोसिस नाम की बीमारी का जिक्र किया गया है। प्राप्त इस लेख से जानकारी मिली कि यह बीमारी विश्व में नयी नहीं है।

इसके अलावा हमें भारत सरकार की वेबसाइट पर भी इस बीमारी की जानकारी मिली। भारत सरकार की वेबसाइट पर 26 अप्रैल साल 2018 को छपे एक लेख में ब्रूसीलोसिस नाम की बीमारी के बारे में जानकारी दी गयी है।

ब्रूसीलोसिस चीन वायरस बीमारी


Conclusion

वायरल दावे की पड़ताल में पता चला कि ब्रूसीलोसिस नाम की बीमारी न तो वायरस से फैलती है और न ही यह कोई नयी बीमारी है। असल में यह एक बैक्टीरियल बीमारी है जो बैक्टीरिया के जरिये लोगों में फैलती है। यह बीमारी एक इंसान से दूसरे इंसान में कम फैलती है। आमतौर पर इस बैक्टीरिया का संचार संक्रमित जानवर से होता है। इसके अलावा यह बीमारी कई वर्षों पहले से ही इंसानों के बीच मौजूद है।


Result: Misleading

Our Sources

https://edition.cnn.com/2020/09/17/asia/china-brucellosis-outbreak-intl-hnk/index.html

https://zeenews.india.com/hindi/world/new-disease-brucellosis-from-china-among-corona-so-many-people-infected-know-symptoms/750082

https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/15845228/


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in

Authors

A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.

Nupendra Singh
A rapid increase in the rate of fake news and its ill effect on society encouraged Nupendra to work as a fact-checker. He believes one should always check the facts before sharing any information with others. He did his Masters in Journalism & Mass Communication from Lucknow University.

Most Popular