गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
गुरूवार, नवम्बर 21, 2024

HomeCoronavirusभारत के नही हैं निहा खान द्वारा वैक्सीन जिहाद के नाम से...

भारत के नही हैं निहा खान द्वारा वैक्सीन जिहाद के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ये वीडियोज

Authors

A self-taught social media maverick, Saurabh realised the power of social media early on and began following and analysing false narratives and ‘fake news’ even before he entered the field of fact-checking professionally. He is fascinated with the visual medium, technology and politics, and at Newschecker, where he leads social media strategy, he is a jack of all trades. With a burning desire to uncover the truth behind events that capture people's minds and make sense of the facts in the noisy world of social media, he fact checks misinformation in Hindi and English at Newschecker.

सोशल मीडिया पर दो वीडियोज शेयर कर यह दावा किया गया कि इन वीडियोज में दिख रही महिला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में तैनात एक एएनएम निहा खान है, जिसने वैक्सीन की बर्बादी करते हुए वैक्सीन जिहाद किया.

कोरोना से बचने के एक कारगर उपाय की तलाश में केंद्र सरकार ने साल 2021 के अंत तक सभी भारतीय नागरिकों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने का वादा किया है. बीते दिनों कई राज्यों में वैक्सीन की कमी की खबर सुर्ख़ियों में थी तो वहीं कई राज्यों में वैक्सीन की बर्बादी का मुद्दा भी काफी तूल पकड़ता दिखा. देश में स्वास्थ्य कर्मियों के पास पर्याप्त प्रशिक्षण ना होने की वजह से बड़ी मात्रा में वैक्सीन की बर्बादी की खबरें आई हैं. उत्तर प्रदेश के एक जिले में कई लोगों को तो दो अलग-अलग वैक्सीनों की डोज दे दी गई.

ऐसे में उत्तर प्रदेश के अलीगढ में निहा खान नामक एक एएनएम के ऊपर यह आरोप है कि उसने वैक्सीन भरी सिरिंज को कचरे में फेंक दिया. दैनिक जागरण द्वारा प्रकाशित एक खबर के अनुसार, “उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के जमालपुर अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन भरी सिरिंज कचरे में फेंकने के आरोप में एएनएम निहा खान व डाक्‍‍‍टर जेहरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने उनकी सेवा समाप्‍त कर दी है।”

इसी क्रम में सोशल मीडिया पर वायरल पहले वीडियो को शेयर कर यह दावा किया गया कि “यह उस नर्स निहा खान का वीडियो जिसमें वह वैक्सीन जिहाद कर रही है।” गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर निहा खान द्वारा वैक्सीन की बर्बादी के नाम पर वायरल दूसरे वीडियो को Zee Hindustan ने भी शेयर किया है.

बता दें कि दोनों वायरल वीडियो WhatsApp पर काफी तेजी से वायरल हो रहें हैं. हमारे एक पाठक ने हमारे आधिकारिक WhatsApp नंबर पर दोनों वायरल वीडियोज भेजकर हमसे इस दावे की पड़ताल का अनुरोध किया.

Fact Check/Verification

पहले वीडियो की पड़ताल

एएनएम निहा खान द्वारा वैक्सीन की बर्बादी के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को की-फ्रेम्स में बदला और फिर एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें कई ट्वीट्स और इंस्टाग्राम पोस्ट्स प्राप्त हुए जो इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि वायरल वीडियो भारत का नहीं बल्कि, किसी अन्य देश का है.

निहा खान द्वारा वैक्सीन की बर्बादी

निहा खान द्वारा वैक्सीन की बर्बादी के नाम पर शेयर किया गया यह वीडियो भारत का नहीं है

कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च करने पर हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो मेक्सिको का है, जहां एक स्वास्थ्यकर्मी ने खाली सिरिंज लगाई थी. जिसके बाद उक्त स्वास्थ्यकर्मी पर कार्रवाई भी की गई थी. El Universal द्वारा 3 अप्रैल को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अंग्रेजी अनुवाद के अनुसार मेक्सिको के मैक्सिकन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सिक्योरिटी (IMSS) में एक स्वास्थ्यकर्मी द्वारा खाली सिरिंज लगाने के बाद उक्त स्वास्थ्यकर्मी को पदच्युत कर दिया गया है.

Político MX नामक एक वेबसाइट द्वारा 4 अप्रैल 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के इंग्लिश अनुवाद के अनुसार, मेक्सिको में एक स्वास्थ्यकर्मी ने वैक्सीन लगवाने आये व्यक्ति को खाली सिरिंज लगा दिया.

Politico MX द्वारा प्रकाशित उक्त लेख में ही हमें मैक्सिकन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सिक्योरिटी (IMSS) द्वारा 4 अप्रैल 2021 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ. ट्वीट के माध्यम से मैक्सिकन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सिक्योरिटी ने यह जानकारी दी है कि दोषी स्वास्थ्यकर्मी पर कार्रवाई करते हुए उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. ट्वीट के अंग्रेजी अनुवाद के अनुसार, “INFORMATION CARD:
In relation to the events that occurred during yesterday’s vaccination session at the National School of Biological Sciences of the National Polytechnic Institute, the #Sedesa Y @Tu_IMSS They regret what happened and report the following:”


दूसरे वीडियो की पड़ताल

एएनएम निहा खान द्वारा वैक्सीन की बर्बादी कर वैक्सीन जिहाद करने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को की-फ्रेम्स में बदला और फिर एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें कई ट्वीट्स और लेख प्राप्त हुए जो इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि वायरल वीडियो भारत का नहीं बल्कि, किसी अन्य देश का है.

बता दें की उपरोक्त प्रक्रिया में प्राप्त ट्वीट्स तथा मीडिया रिपोर्ट्स से यह जानकारी मिलती है कि वायरल वीडियो एएनएम निहा खान द्वारा वैक्सीन की बर्बादी का नहीं बल्कि इक्वाडोर की एक नर्स द्वारा सही तरीके से वैक्सीन ना लगाने का है.

24 Horas Quintana Roo नामक वेबसाइट द्वारा प्रकाशित एक लेख में मौजूद जानकारी के अनुसार उक्त वीडियो के वायरल होने के बाद आरोपी नर्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. infobae, Ecuavisa, Primicias तथा EL DEBER तथा अन्य कई संस्थानों ने नर्स की गिरफ़्तारी तथा वीडियो की सत्यता की तस्दीक की है.

Primicias द्वारा प्रकाशित लेख का रफ अंग्रेजी अनुवाद

गौरतलब है कि इस मामले में इक्वाडोर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी एक ट्वीट के माध्यम से आरोपी नर्स पर कार्रवाई की जानकारी दी है.

Conclusion

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि एएनएम निहा खान द्वारा वैक्सीन की बर्बादी के नाम पर शेयर किया जा रहा पहला वीडियो मैक्सिको का है. सोशल मीडिया पर Zee Hindustan समेत अन्य यूजर्स द्वारा शेयर किया गया दूसरा वीडियो इक्वाडोर का है. इन दोनों वीडियोज का भारत में किसी भी तरह के वैक्सीन की बर्बादी से कोई संबंध नहीं है.

Result: Misleading

Our Sources

El Universal

Politico MX

infobae

Primicias

EL DEBER

Ecuavisa

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

A self-taught social media maverick, Saurabh realised the power of social media early on and began following and analysing false narratives and ‘fake news’ even before he entered the field of fact-checking professionally. He is fascinated with the visual medium, technology and politics, and at Newschecker, where he leads social media strategy, he is a jack of all trades. With a burning desire to uncover the truth behind events that capture people's minds and make sense of the facts in the noisy world of social media, he fact checks misinformation in Hindi and English at Newschecker.

Saurabh Pandey
A self-taught social media maverick, Saurabh realised the power of social media early on and began following and analysing false narratives and ‘fake news’ even before he entered the field of fact-checking professionally. He is fascinated with the visual medium, technology and politics, and at Newschecker, where he leads social media strategy, he is a jack of all trades. With a burning desire to uncover the truth behind events that capture people's minds and make sense of the facts in the noisy world of social media, he fact checks misinformation in Hindi and English at Newschecker.

Most Popular