गुरूवार, दिसम्बर 12, 2024
गुरूवार, दिसम्बर 12, 2024

HomeCoronavirusदेश के पूर्व CJI रंजन गोगोई को नहीं हुआ कोरोना, कई मीडिया...

देश के पूर्व CJI रंजन गोगोई को नहीं हुआ कोरोना, कई मीडिया संस्थानों ने फैलाई फेक न्यूज़

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि पूर्व CJI रंजन गोगोई हुए Corona पॉजिटिव, 2019 में सुनाया था राम मंदिर पर फैसला।

SS

सदियों तक विवादों के चलते सुर्ख़ियों में रहे अयोध्या में राममंदिर निर्माण का आज पटाक्षेप हो गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आज राम जन्मभूमि की आधारशिला रख दी गई है। जब मंदिर निर्माण का फैसला किया गया था तब उस समय रंजन गोगोई सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश थे। मीडिया में यह बात सुर्ख़ियों में है कि वो कोरोना के संक्रमण का शिकार हो गए हैं। बात मेन स्ट्रीम मीडिया की करें तो TV9 सहित कई मीडिया संस्थानों ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित और प्रसारित किया है। TV9 भारतवर्ष द्वारा प्रकाशित लेख का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।

SS

SS

सोशल मीडिया पर भी कई यूजर इसे तेजी से शेयर करते हुए देखे जा सकते हैं।

https://twitter.com/atulagrawwal/status/1290716133641789441
https://twitter.com/Fire__i/status/1290718447702355969

सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे कई अन्य दावों को यहाँ देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification

अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए फैसला सुनाने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को कोरोना संक्रमण हो गया है, इसका सच क्या है यह पता लगाने के लिए पड़ताल आरम्भ की। डिजिटल ज़माने में आमतौर पर देश के प्रतिष्ठित लोगों की मौजूदगी ट्विटर पर होती ही है। साथ ही ऐसी हस्तियों का वेरिफाइड अकाउंट भी होता है। आजकल जिस भी बड़ी राजनीतिक/व्यापारिक या अन्य हस्तियों को कोरोना का संक्रमण हुआ है उन्होंने ट्विटर पर तुरंत ही इसकी जानकारी भी दी है। इस तरह हमने सबसे पहले रंजन गोगोई का ट्विटर अकाउंट खोजना शुरू किया। उम्मीद थी कि यदि उन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ होगा तो ट्विटर पर उन्होंने ट्वीट किया ही होगा।

SS

काफी देर खोजने के बाद भी हमें ऐसा कोई भी हैंडल प्राप्त नहीं हुआ जो उनके नाम पर हो और आधिकारिक रूप से ट्विटर द्वारा वेरिफाइ किया गया हो। पड़ताल के दौरान ऐसी ख़बरें जरूर पढ़ने को मिली जिससे पता चलता है कि उनको कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया है। हमने उनसे सीधा संपर्क करना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। खोज के दौरान ही हमें Bar & Bench का ट्विटर अकाउंट प्राप्त हुआ। यह एक ऐसा अकाउंट है जहां सुप्रीम कोर्ट और वकीलों से सम्बंधित खबरें प्रकाशित की जाती हैं। यह एक वेरिफाइड हैंडल है। इस हैंडल से किये गए ट्वीट में कहा गया है कि रंजन गोगोई पूरी तरह से स्वस्थ हैं उन्हें कोरोना का संक्रमण नहीं हुआ है।

कोरोना वायरस से सम्बंधित अन्य लेखों को यहाँ पढ़ा जा सकता है।

ट्वीट का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।

सुप्रीम कोर्ट और वकीलों से सम्बंधित मुद्दों को प्रमुखता से उठाने वाले ट्विटर अकाउंट द्वारा किये गए ट्वीट से यह साफ हो गया कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई कोरोना पॉजिटिव नहीं पाए गए हैं। वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। मीडिया में उनको लेकर फेक न्यूज़ फैलाई जा रही है।

Result- False

Sources

Bar & Benchhttps://twitter.com/barandbench/status/1290705110905974784

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

JP Tripathi
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular